19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलवामा हमला: शहीद जवान के परिजन को अक्षय कुमार ने भेजी 15 लाख रु. की मदद…

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हो गये थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद भारतीय सेना ने बदला लेते हुए PoK स्थित कई आतंकी कैंपों पर एयर स्‍ट्राइक […]

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हो गये थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद भारतीय सेना ने बदला लेते हुए PoK स्थित कई आतंकी कैंपों पर एयर स्‍ट्राइक की जिसमें कई आतंकी मारे गये. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की मदद करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी हाथ बढ़ाया है. अक्षय कुमार ने भी अपना योगदान देते हुए 5 करोड़ रुपये ‘भारत के वीर’ एप के माध्‍यम से देने का ऐलान किया था.

हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान राम गुर्जर की पत्‍नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली. अंग्रेजी अखबार HT से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने इस मदद के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया है.

विक्रम ने इंटरव्‍यू में बताया, उनके भाई परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. यह मदद हमें तब मिली है जब हमें इसकी सबसे ज्‍यादा जरूरत थी.’ विक्रम ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसे परिवारवालों की देखभाल करनी है. उन्‍होंने कहा,’ हमारे पास घर नहीं है. जीत के निधन के बाद गरीबी फिर वापस आ गई है.’

शहीद जवान जीत राम गुर्जर अपने पीछे पत्‍नी और दो छो‍टी बेटियों, बुजुर्ग माता-पिता (उम्र 80 के आस पास) को छोड़ गये हैं. पूरा परिवार राजस्‍थान के भरतपूर में सुंदरावली गांव में रहता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel