भारतीय फिल्म जगत ने ठीक एक साल पहले 24 फरवरी को अपनी पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी को खो दिया था. रविवार को उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार, सह-अभिनेताओं और निर्देशकों समेत फिल्म उद्योग के विभिन्न फिल्मकारों के साथ कई अन्य क्षेत्रों के लोगों ने उन्हें भावुक मन से याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके गुजरने के एक साल बाद भी उनके चाहने वालों के जेहन से उनका नाम नहीं मिटा. कुछ ऐसी ही अदायगी थी श्रीदेवी की कि दुनिया से रुख़सत होने के बाद भी लोगों के दिलों में वह हमेशा के लिए जिंदा होकर रह गईं.
श्रीदेवी का पिछले साल 24 फरवरी को दुबई स्थित एक होटल के बाथटब में डूबने से निधन हो गया था. उनके इस आकस्मिक निधन से परिवार, दोस्त और उनके लाखों प्रशंसक शोक में डूब गए थे. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस आखिरी रात क्या हुआ था.
बोनी कपूर ने बताया था कि, 24 फरवरी को वे भारत में थे और उन्हें दुबई से मैंसेज किया था कि वो उन्हे मिस कर रही हैं. बोनी कपूर ने उनके मैसेज का रिप्लाई करते हुए लिखाथा कि वो भी उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. दरअसल वे श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए 24 फरवरी को दुबई के लिए टिकट बुक करवा चुके थे. उन्होंने दुबई पहुंचकर डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलकर होटल के कमरे में दाखिल हुए थे.बोनी कपूर को देखकर श्रीदेवी बेहद खुश हुई थीं.
दोनों ने आधे घंटे बातचीत और फिर रात को डिनर का प्लान बना. दोनों ने यह भी प्लान बनाया कि 25 फरवरी को दोनों भारत लौट जायेंगे. इसके बाद श्रीदेवी फ्रेश होने के लिए बाथरूम चली गईं. लेकिन काफी देर बाद जब श्रीदेवी बाथरूम से नहीं निकलीं तो बोनी कपूर ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुला था. बोनी कपूर ने अंदर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. श्रीदेवी बाथटब में बेसुध पड़ी थीं.
यहां वीडियों में देखें…
पांच दशक के अपने शानदार करियर में, श्रीदेवी ने 80 और 90 के दशक में सिनेमा के व्यावसायिक पटल पर अपना दबदबा बनाया था, जिस दौरान उन्होंने फिल्म उद्योग को कई हिट फिल्में दी. उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता से पुरुष-प्रधान फिल्म बनाने की उद्योग की प्रवृत्ति को बदल दिया था. उनका नाम फिल्मों की सफलता की गारंटी बन गई थी. उन्होंने चार साल की उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था. 1969 में एम ए तिरुमुगम की तमिल फिल्म ‘‘थुनईवन’ से श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.
बॉलीवुड में, उन्होंने 1978 की फिल्म "सोलवां सावन" के जरिये मुख्य कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी और जिसके बाद उन्होंने "हिम्मतवाला", "मवाली", "तोहफ़ा", "मिस्टर इंडिया", "चांदनी", "लम्हे", "नगीना" और "खुदा गवाह" समेत कई व्यावसायिक रूप से हिट फिल्में दीं. श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ शादी कर ली, जिसके बाद अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी पर ध्यान देने के लिए 1997 में आयी उनकी फिल्म "जुदाई" के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया था.