सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एक खास तसवीर है. सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ अपनी एक बेहद खूबसूरत तसवीर शेयर है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में सनी देओल अपनी मां को बड़ी आत्मीयता से गले लगा रहे हैं और उन्होंने बताया कि मां ही उनकी दुनिया है. सनी देओल के घर की महिलाएं लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं और चंद मौकों पर ही कैमरे में नजर आते हैं.
बीते सालों में ऐसे दुर्लभ मौके ही आये हैं जब धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर यूं कैमरे के सामने आये हैं. सनी देओल की पत्नी और बहनें भी सार्वजनिक स्थानों या तसवीरों में नजर नहीं आती हैं. हालांकि बॉबी देओल की पत्नी को कई मौकों पर स्पॉट किया गया है.
इस तसवीर से पहले सनी देओल ने साल 2017 में परिवार के साथ एक तसवीर पोस्ट की थी और फैंस को आनेवाले साल की बधाई दी थी. इस तसवीर में सनी देओल के साथ उनकी मां, भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र नजर आये थे.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से पहली शादी की थी. प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं और साथ ही दो बेटियां विजिता और अजीता हैं. हालांकि बाद में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी से शादी कर ली थी. हेमामालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां है ईशा देओल और अहाना देओल.
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अपने बेटे करण की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास की शूटिंग पूरी कर ली है. फाइनल शेड्यूल की शूटिंग मुंबई के मढ आईलैंड में की जा रही है. बताया जा रहा है कि ‘पल पल दिल के पास’ मनाली की खूबसूरत लवस्टोरी है जिसमें उनके साथ सहर बम्बा लीड रोल में हैं.