कंगना रनौत की फिल्म ‘मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कंगना के एक्टिंग की खासा तारीफ हो रही है. वहीं कंगना अपने नये हैंड बैग को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. कंगना जब भी सोशल मीडिया पर अपनी तसवीर शेयर करती हैं उसे बेहद पसंद किया जाता है. उनका ड्रेसिंग सेंस भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. अब कंगना हैंड बैग को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल इस हैंड बैग की कीमत आपको हैरान होने पर मजबूर कर देगी.
इस बैग की कीमत लाखों में हैं. बता दें कि यह बैग क्रिश्चियन डायर का ब्लू एंड ग्रे कलर का बैग है. जिसे कंगना रनौत ने कैरी किया है. हालांकि साधारण से दिखनेवाले इस बैग की कीमत 2 लाख रुपये है.
बता दें कि ‘मणिकर्णिका’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 2 दिन में 26.85 करोड़ की कमाई कर ली है. यह फिल्म लगभग 50 देशों में रिलीज हुई है. भारत में इसे 3000 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि ओवरसीज़ में 700. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है.
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने साल 2006 में फिल्म ‘ गैंगस्टर’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वे ‘वो लम्हें,’ ‘लाइफ इन ए मेट्रो,’ ‘फैशन,’ ‘काइट्स,’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘क्वीन’ और ‘कृष 3’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कंगना ने हर फिल्म में अपने डिफ्रेंट किरदार से दर्शकों का दिल जीता है.
कंगना की आनेवाली फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म ‘पंगा’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में उनके अलावा जस्सी गिल और राजकुमार राव भी नजर आयेंगे.