दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत एक बार फिर शादी करने जा रही हैं. खबरों के मुताबिक सौंदर्या बिजनेसमैन और अभिनेता विशनगन वनानगामुडी से 11 फरवरी को चेन्नई में शादी करेंगी. सौंदर्या की यह दूसरी शादी होगी. बता दें कि हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में सौंदर्या ने विशागन संग सगाई की थी जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
सौंदर्या ने पहली शादी बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से की थी. लेकिन दोनों अलग हो गये. साल 2016 में सौंदर्या ने खुलासा किया था कि अश्विन ने तलाक की अर्जी दायर की है. आखिरकार साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वेद है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, रजनीकांत के घर पर जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही है. संगीतऔर मेहंदी की रस्में 9 फरवरी से शुरू होगी. खबर है कि शादी चेन्नई के एमआरसी नगर में एक अपस्केल होटल में आयोजित होगी. शादी से पहले रजनीकांत के घर पर पूजा भी होगी.
बताया जा रहा है कि शादी के बाद दो बड़ी पार्टिया भी होंगी. पहली पार्टी रजनीकांत की पत्नी लता देंगी और दूसरी पार्टी रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या की तरफ से होगी. हाल ही में सौंदर्या रजनीकांत को साड़ी की एक दुकान में देखा गया था.
बता दें कि सौंदर्या के होनेवाले पति विशनगन वनानगामुडी फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक हैं. वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. विशनगन की भी यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी एक मैगजीन की एडिटर कनिका कुमारन से हुई थी.