12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे: इस वजह से जब पहली डेट पर वेटर को ऑर्डर नहीं दे पाये थे रितिक, जानें 10 बातें…

दुनिया के मोस्‍ट हैंडसम पुरुषों की लिस्‍ट में शुमार बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. रितिक का चेहरा, उनकी आवाज, उनका अंदाज लोगों को अटरेक्‍ट करता है. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि रितिक ज्‍यादा डरने या परेशान होने पर हकलाने लगते हैं. वर्ष 2009 में रितिक […]

दुनिया के मोस्‍ट हैंडसम पुरुषों की लिस्‍ट में शुमार बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन आज अपना 45वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. रितिक का चेहरा, उनकी आवाज, उनका अंदाज लोगों को अटरेक्‍ट करता है. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि रितिक ज्‍यादा डरने या परेशान होने पर हकलाने लगते हैं. वर्ष 2009 में रितिक ने फराह खान के शो में खुलकार अपनी लाइफ के बारे में कई बातें कहीं थी. उन्‍होंने बताया था कि जब सुजैन खान (रितिक की एक्‍स वार्इफ) पहली बार डेट पर गये थे तो वहां हकलाहट के मारे वेटर को ऑर्डर नहीं दे पाये थे.

रितिक ने बताया था कि सुजैन ने उन्‍हें समझा और खुद ऑर्डर किया और बिल भी खुद ही दिया. रितिक की फिल्‍में और डांस का जादू बरकरार है. रितिक फेमस डायरेक्‍टर राकेश रोशन के बेटे हैं. जानें रितिक से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

1. लड़कियों से सबसे ज्‍यादा पॉपुलर रितिक का असली नाम रितिक ऋतिक राकेश नागरथ है. वे जानेमाने फिल्‍ममेकर राकेश रोशन और पिंकी के बेटे हैं. रितिक की मां पिंकी जानेमाने प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर जे. ओम प्रकाश की बेटी हैं. ऐसे में रितिक को अभिनय कला विरासत भी मिली थी.

2. रितिक को बचपन से ही अभिनय का शौक था. लेकिन उन्‍हें बचपन से ही हकलाने की बीमारी थी. खुद उनके पिता राकेश रोशन रितिक को इसके लिए डांटते थे. उनका कहना था कि अभिनय के लिए साफ बोलना जरूरी है लेकिन रितिक बीच में ही हकलाने लगते थे.

3. रितिक ने स्पीच थैरेपी के जरिए अपने हकलाने के ऊपर काबू पाया. आज भी उन्होंने इस थैरेपी को जारी रखा है ताकि वो एक्टिंग करते समय कोई गलती न कर बैठें. उनकी एक्टिंग ने तो दर्शकों को दिल जीता ही हैं उनके डांस के भी करोड़ों फैंस हैं. उनका कातिलाना डांस युवाओं की प्रेरणा है.

4. 21 साल की उम्र तक ये हाल था कि रितिक अपने जीवन में एक वाक्य तक पूरा ठीक से नहीं बोल पाते थे, बीच में शब्द खो जाते थे. अपनी कमजोरियों पर काबू पाने के लिए उसने बहुत सारी क्लासेस जाइन की. कड़ी मेहनत कर खुद को इस काबिल बनाया कि आज वे इंडस्‍ट्री में राज कर रहे हैं.

5. वर्ष 2000 में रितिक ने अपने पिता की फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार है’ से डेब्यू किया. पहली ही फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही. रितिक ने अपने शानदार अभिनय, दमदार डायलॉग्‍स डिलीवरी और डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्‍म में अ‍मीषा पटेल संग रोमांस करते दिखे. इस फिल्‍म के लिए रितिक ने बेस्‍ट मेल डेब्‍यू, बेस्‍ट एक्‍टर का फिल्‍मफेयर और आईफा अवार्ड जीता.

6. दूसरी फिल्‍म ‘फिजा’ में उन्‍होंने मुस्लिम युवक का एक चैलेजिंग रोल प्‍ले किया. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर हिट रही और वे बेस्‍ट एक्‍टर के फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे. फिल्‍म में जया बच्‍चन और करिश्‍मा कपूर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके बाद रितिक ने पीछे पलटकर नहीं देखा और कई हिट फिल्‍मों में काम किया.

7. रितिक अपने कॉलेज के दिनों में बेहद शर्मीले युवक थे. वे किसी से ज्‍यादा बात तक नहीं करते थे. सुजैन खान ऐसी पहली लड़की थी जिसने उन्‍हें जाना और उनके उस रूप से प्‍यार किया जिसपर दुनियां हंसती थी. आज जब दोनों का तलाक हो चुका है लेकिन लोगों को अभी विश्‍वास नहीं होता कि दोनों की राहें अलग हो चुकी है.

8. रितिक ने बॉलीवुड हीरो संजय खान की बेटी सुजैन खान से शादी की थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. सुजैन को भी हिंदू परिवार की बहू बनने में कोई एतराज नहीं था. दोनों ने परिवार की सहमति से साल 2000 में शादी कर ली थी. लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों ने अचानक अलग होने का फैसला किया और साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया. रितिक और सुजैन के दो बेटे रेहान और रिदान हैं.

9. रितिक ने वर्ष 2000 में तीन फिल्‍मों ‘कहो न प्‍यार है’, ‘फिजा’ और ‘मिशन कश्‍मीर’ में काम किया था और तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर हिट रही. इसके अलावा उन्‍होंने ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001), कोई मिल गया (2003), लक्ष्‍य (2004), कृष (2006), धूम 2 (2006), जोधा अकबर (2008), गुजारिश (2010), जिंदगी न मिलेगी दोबारा (2011), ‘अग्निपथ’ (2012), कृष 3 (2013) और बैंग बैंग (2014) जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया है.

10. बताया जाता है कि ‘कृष 3’ के दौरान दोनो एकदूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन पिछले दिनों दोनों एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गये थे. कंगना ने सार्वजनिक तौर पर रितिक का अपना सिली एक्स कह दिया था. दरअसल, कंगना फिल्म ‘आशि‍की-3’ कर रही थीं. लेकिन खबर आई कि रितिक ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए निर्माताओं से कहकर उन्हें फिल्म से निकलवा दिया है. जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने रितिक को अपना सिली एक्स कहकर संबोधित किया. इसके बाद रितिक ने इस पर आपत्त‍ि ली और दोनों का विवाद बढ़ गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel