बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने अपने बच्चों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोग की. इस तस्वीर में बच्चे प्रार्थना कर रहे थे. इस तस्वीर के साथ फराह ने लिखा, कभी भी प्रार्थना की ताकत को कमतर नहीं आंकना चाहिए. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं. ( Never underestimate the power of Prayer! Happy New Year♥️#puja #gratitude #godhearsandanswersprayers). इस तस्वीर के बाद फराह खान को इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोल किया गया.
इस तस्वीर के बाद ट्रोल्स ने कई तरह की टिप्पणी शुरू की दी. बच्चों की इस तस्वीर पर सवाल खड़ा करते हुए टोल्स ने लिखा कि आप मुस्लिम हैं बच्चों को मुस्लिम धर्म का ज्ञान देना चाहिए आपने इन्हें हिंदू बना दिया है. ट्रोल्स ने कई तरह की टिप्पणी कर दी जिसमें फराह के चरित्र पर भी सवाल खड़े कर दिये गये.
ट्रोल्स ने फारह खान पर कई तरह की टिप्पणी की लेकिन फराह ने अबतक इस टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया है हालांकि इसी पोस्ट में कई लोग हैं जो फराह के समर्थन में सामने आये हैं. सार्थक ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि मुस्लिम और हिंदू का खून अलग होता है अल्लाह सिर्फ मुस्लिमों की सुनता है हिंदुओं की नहीं. कई लोगों ने फराह खान का समर्थन करते हुए लिखा है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. फराह नये साल में बच्चों की तस्वीर अपलोड कर ट्रोल हो गयी. इस पोस्ट में कमेंट हैं जिसमें बच्चों को मुस्लिम रिती रिवाज से पार्थना की सलाह दे रहे है तो दूसरे फराह पर धर्म के साथ अन्याय का आरोप लगा रहे हैं.
