बर्लिन : जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘गली बॉय’ का विश्व प्रीमियर 2019 के बर्लिन फिल्मोत्सव में किया जायेगा. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी है. इसकी कहानी रैपर विवियन फर्नांडिस उर्फ डिवाइन और नावेद शेख उर्फ नेजी की जिंदगी पर आधारित है. इन्हें उनके गाने ‘मेरी गली में’ के लिए जाना जाता है .
उत्सव के आयोजकों ने बयान जारी कर बताया कि फिल्मोत्सव के बर्लिनाले स्पेशल गाला सेगमेंट में इस फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा. यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. इसमें कल्कि कोचलीन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज, अमृता सुभाष और विजय वर्मा भी नजर आयेंगे. 69वां बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव अगले साल 7 से 17 फरवरी के बीच आयोजित होगा.