20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसलिए खुद को भाग्यशाली मानती हैं कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ इनदिनों फिल्‍म ‘जीरो’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा भी हैं. फिल्‍म में शाहरुख एक बौने किरदार में हैं वहीं कैटरीना एक शाराबी एक्‍ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान कैटरीना ने अपने करियर के बारे में दिलचस्‍प बातें की. उन्‍होंने […]

कैटरीना कैफ इनदिनों फिल्‍म ‘जीरो’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा भी हैं. फिल्‍म में शाहरुख एक बौने किरदार में हैं वहीं कैटरीना एक शाराबी एक्‍ट्रेस की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान कैटरीना ने अपने करियर के बारे में दिलचस्‍प बातें की. उन्‍होंने कहा कि वह अपने कैरियर में सभी तरह के उत्थान और पतन की शुक्रगुजार हैं क्योंकि इसने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर परिपक्व होने में मदद की.

2000 के दशक में ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी और अन्य फिल्मों में अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाली कैटरीना हिन्दी फिल्म जगत की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक है.

‘जीरो’ फिल्म के अपने गीत ‘हुस्न परचम’ जारी करने के मौके पर कैटरीना ने कहा, ‘‘मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानती हूं कि इन सभी वर्षों में काफी सारी खुबसूरत चीजों का अनुभव मिला. मैंने उत्थान और पतन देखा है, सबसे खराब समय और सबसे अच्छा समय। जिस चीज से मैं गुजरी हूं उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं.’

उन्होंने बताया, ‘आज मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि ‘जीरो’ जैसी एक फिल्म में काम करने में सक्षम हूं और इसका हिस्सा इसलिए हूं क्योंकि आनंद सर, शाहरूख खान, अनुष्का शर्मा में इस तरह की प्रतिभा है. कैटरीना ने कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें इस तरह का अवसर मिल रहा है. ‘जीरो’ फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel