13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#2point0: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्‍म

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘2.0’ गुरुवार को रिलीज हो गई है. फिल्‍म को दर्शकों दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पॉस दिया है. फिल्‍म की कमाई की बात करें तो फिल्‍म ने पहले दिन ही बंपर कमाई कर डाली है. फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने 20.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड […]

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘2.0’ गुरुवार को रिलीज हो गई है. फिल्‍म को दर्शकों दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पॉस दिया है. फिल्‍म की कमाई की बात करें तो फिल्‍म ने पहले दिन ही बंपर कमाई कर डाली है. फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने 20.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले ही दिन वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्‍म में यह दूसरी फिल्‍म है. इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है.

फिल्‍म ट्रेड एनालिस्‍ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘2.0’ ने वर्ल्‍ड वाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्‍म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्‍साह देखा जा रहा है. अक्षय कुमार ने इसी फिल्‍म से साउथ इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया है.

इतनी महंगी बजट में बनी यह फिल्‍म कहीं लीक न हो जायेगा इस‍के लिए निर्माताओं ने कड़े कदम उठाये थे. बावजूद इसके बताया जा रहा है कि फिल्‍म का पाइरेटेड वर्जन आ गया है. बता दें कि लाइका प्रोडक्‍शंस ने फिल्‍म के रिलीज होने से पहले उन साइट्स को ब्‍लॉक कर दिया था जिससे फिल्म के लीक होने का डर था.

मद्रास हाईकोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISPs) को 12000 से ज्‍यादा उन वेबसाइट्स को बंद करने का निर्देश दिया था जिनपर तमिल फिल्‍मों को पाइरेटेड वर्जन दिखाया जाता है. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्‍म लीक हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो, तमिल रॉकर्स और कुछ अन्‍य एक्टिव पायरेसी वेबसाइट्स ने फिल्‍म को लीक किया है.

लाइका प्रोडक्‍शन ने फिल्‍म के लीक होने के बाद ट्विटर पर लिखा था,’ 4 साल की मेहनत, करोड़ों रुपये, 1000 टेक्‍नीशियन… थियेटर में फिल्‍म को प्‍यार दें और इंज्‍वॉय करें. अनुभव को इस तरह बर्बाद न होने दें. पाइरेसी को बढ़ावा ने दें और सभी पाइरेटेड लिंक्‍स को antipiracy@aiplex.com पर भेज दें. सिनेमा को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें.’

रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपनी-अपनी फैन फ्लोविंग है. यह फिल्‍म शुरूआत से ही चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्‍म में 3डी इफेक्‍ट्स को शानदार इस्‍तेमाल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें