रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘2.0’ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसकी बाद इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के लुक्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. अक्षय कुमार इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का एक मेकिंग वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार के लुक के लिए कितनी मेहनत की गई है.
अक्षय कुमार को मेकअप के लिए घंटों लगते थे जिसका खुलासा हाल में खिलाड़ी कुमार ने खुद किया था. उन्होंने कहा था कि, यह बेहद मुश्किल किरदार था. इस किरदार के लिए हैवी मेकअप की जरूरत होती थी.’
अक्षय ने खुलासा किया था कि, ‘इस किरदार के लिए मुझे लगभग 4 घंटे का समय लगता था और इसे हटाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता का. इतना मेकअप मैंने जिंदगी में कभी नहीं किया था.’ इस फिल्म में अक्षय ने एक इंसानी दुश्मन का रूप धरा है जो बाज की शक्ल लिये हुए हैं.
Here is how the character of @akshaykumar brought into existence in #2Point0. Movie Releasing on 29.11.2018.#2Point0FromNov29th @rajinikanth @arrahman @shankarshanmugh @iamAmyJackson @LycaProductions @DharmaMovies #2Point0FromNov29 pic.twitter.com/bbe8tCcl6f
— 2.0 (@2Point0movie) November 16, 2018
वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार का मेकअप करना कितना मुश्किल था. फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन साउथ के डायरेक्टर शंकर ने किया है.
फिल्म की खासियत इसमें दिखाए गये वीएफएक्स हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म के स्पेशल ग्राफिक्स इफेक्ट के लिए इंटरनैशनल एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है. यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म का बजट 550 करोड़ रुपये है.