बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पति और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है. शादी के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वो पहली बार बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. अनुष्का इस मौके को हर तरह से खास बनाना चाहती हैं. अनुष्का अपनी आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर लॉन्च के फौरन बाद वहां से निकल गई थीं. देर रात दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बताया जा रहा है कि अनुष्का विराट का जन्मदिन अपने पूरे परिवार के साथ देहरादून में मनाने वाली हैं.
अनुष्का ने विराट को बर्थडे विश करते हुए ट्विटर पर उनके साथ फोटोज़ शेयर की है. इस तसवीर में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं. एक तसवीर में अनुष्का ने विराट को हग कर रखा है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ Thank God for his birth 😁🙏❤✨’
Thank God for his birth 😁🙏❤✨ pic.twitter.com/SzeodVBzum
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 5, 2018
विराट और अनुष्का ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी. इसके बाद रोम में हनीमून मनाने के बाद दोनों ने देश लौटकर दिल्ली में 21 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी. ये शादी काफी खास थी और दोनों ने शादी के बाद इंडिया में दो रिस्पेशन भी दिए थे. जिसमें से एक दिल्ली में हुआ था तो दूसरा मुंबई में. जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे.