रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. इस साल की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही ‘2.0’ का दर्शक ड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर से पहले फिल्म के मेकर्स कई पोस्टर जारी कर चुके हैं जिसे रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. इस फिल्म में रजनीकांत हीरो तो अक्षय विलेन के किरदार में हैं.
अक्षय कुमार के किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों की मानें तो अक्षय के किरदार के लिए पहले हॉलीवुड कलाकार अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के बार साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन से संपर्क किया गया था.
2.0 के डायरेक्टर एस. शंकर ने हाल ही में खुलासा किया कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार के लिए हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर को साइन किया गया था. लेकिन वे इस फिल्म को अपनी शर्तों पर बनाने की मांग कर रहे थे. इस वजह से 2.0 के मेकर्स और अर्नोल्ड के बीच हुए समझौते को रद्द कर दिया गया.
अर्नोलड के मना करने के बाद मेकर्स ने कमल हासन से संपर्क किया लेकिन उन्होंने फिल्म के प्रति कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. एस.शंकर का कहना है कि अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के बाद हमने कमल हासन से संपर्क किया. हमने उन्हें लेने का मन इसलिए बनाया था क्योंकि लोग उन्हें और रजनीकांत को एकसाथ पर्दे पर देखना चाहते हैं. लेकिन किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग के चलते उन्होंने 2.0 में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद हमने अक्षय कुमार से विलेन के किरदार के लिए संपर्क किया और उन्होंने कहानी सुनते ही फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया.
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 3 नवंबर रिलीज होने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन एस.शंकर कर रहे हैं. फिल्म 2.0 अक्टूबर 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.