बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की मां ग्वैन रामपाल का रविवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से ब्रेस्ट कैंसर से पीडित थीं. अर्जुन रामपाल की मां के निधन की इस दुख घड़ी में उनका साथ देने के लिए गर्लफ्रेंड गैबरिला मौजूद थीं. इस मौके पर बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स पहुचे थे. बताया जा रहा है अर्जुन रामपाल की मां पिछले 4 साल से ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई थीं. लेकिन बीती जुलाई में अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर बताया था कि कैंसर की जंग से उनकी मां जीत गई हैं. लेकिन जिंदगी की जंग में वे हार गईं.
अर्जुन रामपाल के मां के अंतिम संस्कार में हर्षवर्धन राणे, किम शर्मा और फिल्म रॉक ऑन के डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा यादव पहुंचे थे. अंतिम दर्शन में अर्जुन रामपाल की एक्स वाईफ मेहर जेसिया भी पहुंची थीं.
अंतिम संस्कार के सभी रस्में मुंबई विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर हुईं.