मुंबई : अभिनेत्री ईशा गुप्ता भले ही अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में न रहती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट फैंस का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं. इस बार ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया तो उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें फैंस की काफी तीखी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही है.
दरअसल , ईशा ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे अपनी मिडिल फिंगर दिखाती नजर आ रहीं हैं. जिस तरह वे इशारा कर रही हैं, वह फैंस को पसंद नहीं आया. यूजर्स ने इसे आपत्तिजनक मानकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर्स ने यह तक लिख दिया कि ईशा को सभी को अनफॉलो कर देना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा- क्या ये जरूरी था. ऐसा क्यों ?
