10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trailer: 2 साल की बच्ची के इस झन्नाटेदार VIDEO को बॉलीवुड सितारों ने लिया हाथोंहाथ

दो साल की एक बच्ची़ घर में अकेली, लेकिन साथ में मां की लाश़ कई फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित और सराही जा चुकी फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर बाॅलीवुड में कई वजहों से चर्चा में है. बीते बुधवार, 24 अक्तूबर को रिलीज किये गये इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. ट्रेलर को 10 […]

दो साल की एक बच्ची़ घर में अकेली, लेकिन साथ में मां की लाश़ कई फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित और सराही जा चुकी फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर बाॅलीवुड में कई वजहों से चर्चा में है.

बीते बुधवार, 24 अक्तूबर को रिलीज किये गये इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. ट्रेलर को 10 घंटों के अंदर एक मिलियन व्यूज मिलगये और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वजह है इस फिल्म का रहस्य और रोमांच,जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

इस फिल्म के ट्रेलर ने ही यह बात साबित कर दी है कि बिना बड़े बजट या स्टारकास्ट वाली फिल्म भी कहानी और कंसेप्ट के दम पर दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाप छोड़ सकती है.

पत्रकार से फिल्मकार बने विनोद कापड़ी निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल द्वारा प्रोड्यूस की गयी यह फिल्म एक ऐसी बच्ची की कहानी है, जो घर में अकेली है.

2 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो से आप एक पल के लिए भी नजरें नहीं हटा पायेंगे. मुमकिन है कि इसे देखते हुए कुछ देर के लिए आपकी सांसें थम जायें, यह सोचकर कि अब क्या होगा?

यहां देखें VIDEO

इस ट्रेलर में दो साल की छोटी सी बच्ची (पीहू मायरा विश्वकर्मा) अकेली दिखायीगयी है, जो कभी खुद को फ्रिज में बंद कर लेती है तो कभी खुद जाकर गैस जला लेती है और कभी तेज गर्म आयरन के पास जाकर खड़ी हो जाती है. उसकी मां बेड पर अचेत पड़ी हुई है और वह बार-बार अपनी मां को उठाने कीकोशिश करती है.

अपनी मां को जगाने की कोशिश, भूखी प्यासी पीहू खाने की तलाश में घरमें इधर-उधर भटक रही है. लेकिन उसके नन्हे हाथ खाने की चीजों तक पहुंचने से पहले ही उन्हें बिखेर दे रहे हैं. बेड पर अचेत पड़ी मां को उठाने की कोशिश में पीहू की आंखें भर आयी हैं, तो किसी की मदद के लिए वो अपनी गुड़िया को बालकनी से नीचे फेंकती है.

पूरे ट्रेलर में एक दो साल की बच्ची ने अपनी मासूम और जानदार एक्टिंग से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म में 2 साल की बच्ची पीहू उर्फ मायरा विश्वकर्मा की मासूमियत ने बॉलीवुड सितारों से लेकर मीडिया इंडस्ट्री में बड़े बड़े पत्रकारों की बोलती बंद कर दी है.

अमिताभ बच्चन, मधुर भंडारकर, भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर, मनोज बाजपेयी, आदिल हुसैन, श्रेयस तलपड़े और बड़े पत्रकारों ने पीहू का ट्रेलर शेयर कर इसकी तारीफ की है. एक फ्लैट में रह रही फैमिली की कहानी कहती फिल्म ‘पीहू’ 2018 की सबसे बेस्ट फिल्म होने का माद्दा रखती है, जो किसी भी मां बाप के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकता है.


https://twitter.com/tiscatime/status/1055055001071116288?ref_src=twsrc%5Etfw

‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ फेम निर्देशक विनोद कापड़ी की यह दूसरी फिल्म है. ‘पीहू’ फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा था, मुझे ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम कर हमेशा एक्साइटेड रहता हूं जो दर्शकों को फिल्मों के जरिये ऐसी कहानी बताते हैं. यह अन्य फिल्मों से बहुत ही अलग होती है. विनोद कापड़ी का ऐसी फिल्म के माध्यम से मनोरंजन करना असामान्य बात है.

वहीं, इस बारे में रॉनी स्क्रूवाला ने कहा था, पीहू एक ऐसी फिल्म है जो 90 मिनट तक दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखेगी. यह एक रियल लाइफ स्टोरी है और लोगों को पसंद आयेगी.

यह सोशल थ्रिलर फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. बताया जाता है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर देखकर अगर आप इस सोच में पड़ गये हैं कि नन्ही पीहू के साथ आगे क्या होता है, तो आपको फिल्म रिलीज होने की तारीख, यानी 16 नवंबर तक इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें