9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के साथ निक जोनास का फ्यूचर है ब्राइट, शादी की डेट का खुलासा!

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास की सगाई के बाद अब सबकी नजरें उनकी शादी पर टिकी है. खबरें हैं कि यह जोड़ी नवंबर में शादी कर सकती है लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी पुख्‍ता नहीं है. सूत्रों के अनुसार दोनों जोधपुर में शादी कर सकते हैं. कुछ महीनों तक निक जोनास […]

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास की सगाई के बाद अब सबकी नजरें उनकी शादी पर टिकी है. खबरें हैं कि यह जोड़ी नवंबर में शादी कर सकती है लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी पुख्‍ता नहीं है. सूत्रों के अनुसार दोनों जोधपुर में शादी कर सकते हैं. कुछ महीनों तक निक जोनास को डेट करने के बाद इसी साल अगस्‍त में दोनों ने अपने रिश्‍ते को ऑफिशियल कर दिया. प्रियंका ने मुंबई स्थित अपने आवास पर भारतीय रीति-रिवाज से निक से सगाई और रोका कर लिया.

निक जोनास को प्रियंका के साथ अपना फ्यूचर ब्राइट लगता है. निक ने इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है और कैप्‍शन में लिखा है,’ When the future looks oh so bright’ यानी जब भविष्‍य उज्‍जवल नजर आता है.

निक के इस कैप्‍शन से साफ है कि प्रियंका के साथ अपने भविष्‍य को लेकर निक कितने खुश हैं. सगाई के बाद प्रियंका और निक लगातार एकदूसरे के साथ टाइम स्‍पेंड करते नजर आते हैं. कभी वे किसी वेकेशन पर होते हैं तो कभी किसी कार्यक्रम में. दोनों सोशल मीडिया पर भी खूब सर्च किये जाते हैं. निक और प्रियंका कहीं भी जाते हैं दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से लिखा कि, प्रियंका और निक की शादी का कार्यक्रम 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक चलेगा. सूत्र दावा कर रहे हैं कि जोधपुर के मशहूर उमेद भवन पैलेस को फाइनल कर लिया गया है. इस शादी में करीबी और परिवारवाले ही शामिल होंगे. People.com के अनुसार प्रियंका और निक की शादी, निक के भाई जो (Joe) से पहले हो सकती है. जो और सोफी (Sophie) की सगाई काफी पहले हो चुकी हैं.

प्रियंका के वर्कफ्रंट की बातें करें तो वे इनदिनों फरहान अख्‍तर की आनेवाली फिल्‍म ‘द स्‍काय इज पिंक’ की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में इसका एक शेड्यूल लंदन में पूरा हुआ है जिसकी तसवीरें उन्‍होंने शेयर की थी. फिल्‍म में दंगल गर्ल जायरा वसीम भी मुख्‍य भूमिका में होगीं. फिल्‍म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें