न्यूयॉर्क : सोनाली बेंद्रे की कैंसर से लड़ाई जारी है. इनदिनों वे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं. इस बीमारी की खतरनाक स्टेज पर होने के बावजूद वह सोशल मीडिया पर पॉजिटिव मैसेज करती रहती हैं. वे तस्वीरों और विडियो में भी वह हमेशा मुस्कुराते हुए दिखाई देती हैं और हर पल का खुलकर जी रही हैं. सोनाली बेंद्रे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए कैंसर से लड़ाई के दौरान अपने ‘बुरे दिनों‘ के अनुभवों को साझा किया. बेंद्रे का न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज चल रहा है.
सोनाली ने लिखा, ‘पिछले कुछ महीनों से…मैंने अच्छे और बुरे दोनों तरह के दिनों का सामना किया. ऐसे भी कई दिन थे जो थकावट भरे थे और इतना दर्द होता था की एक उंगली भी उठाई नहीं जाती थी.’
https://www.instagram.com/p/Bos7pBnhLfN/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
उन्होंने आगे लिखा,’ मुझे कई बार लगता है कि यह एक चक्र की तरह है…जो कि शारीरिक दर्द से शुरू होता है और फिर मानसिक पीड़ा पर पहुंच भावनात्मक दर्द में बदल जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत बुरे दिन आते हैं…कीमो के बाद, कीमो सर्जरी से पहले…ऐसे भी दिन थे जब हंसने से भी दर्द होता था.
उन्होंने लिखा,’ कई बार ऐसा लगता है कि इससे गुजरने के लिए मुझे पूरी ताकत लगा देनी होगी…खुद के साथ एक-एक मिनट की लड़ाई. मुझे पता था कि यह बहुत लंबी और झकझोरने वाली लड़ाई थी.’ अदाकारा ने कहा कि खुश होने के लिए खुद को आगे की ओर धकेलना जरूरी है लेकिन कभी नकारात्मकता को खुद पर हावी ना होंने दे.