चेन्नई : फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित दफ्तर में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है कि अगर वह अपनी नई फिल्म ‘चेक्का चिवंथा वाणम’ के कुछ संवाद नहीं हटाएंगे तो उनके परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस को अब तक पता नहीं चल सका कि सोमवार रात किस व्यक्ति ने धमकी दी. पुलिस ने बताया कि कॉल के बाद उनके दफ्तर (‘मद्रास टॉकीज’) के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस फिल्म को 27 सितंबर को रिलीज हुयी थी.