17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय देवगन के प्रैंक पर भड़कीं काजोल, लिखा- घर में इंट्री नहीं

अजय देवगन अपने एक प्रैंक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अजय देवगन अक्‍सर कहा करते हैं कि वे प्रैंक करने में माहिर हैं और उन्‍हें ऐसा करने में बड़ा मजा आता है. हाल ही में अजय ने अपने फैंस के साथ एक प्रैंक किया. उन्‍होंने ट्वीट किया काजोल इस समय देश में नहीं […]

अजय देवगन अपने एक प्रैंक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अजय देवगन अक्‍सर कहा करते हैं कि वे प्रैंक करने में माहिर हैं और उन्‍हें ऐसा करने में बड़ा मजा आता है. हाल ही में अजय ने अपने फैंस के साथ एक प्रैंक किया. उन्‍होंने ट्वीट किया काजोल इस समय देश में नहीं हैं और आप उनसे व्‍हाट्सएप नंबर 9820123300 पर संपर्क कर सकते हैं. अब काजोल का रियेक्‍शन सामने आया है. उन्‍होंने जवाब दिया कि यह सब घर में नहीं चलेगा.

काजोल ने लिखा,’ ऐसा लग रहा है तुम्‍हारा प्रैंक अब स्‍टूडियो का हिस्‍सा नहीं है लेकिन घर में इनकी इंट्री नहीं है.’ काजोल ने इसके साथ एक गुस्‍से वाला इमोजी भी शेयर किया है.

अजय देवगन सोमवार को किये गये इस ट्वीट को लेकर ट्रोल होते रहे और लगातार चर्चा में बने रहे. दरअसल जैसे ही अजय देवगन ने काजोल का व्‍हाट्सएप नंबर शेयर किया, लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि आप कैसे अपनी पत्‍नी का नंबर सार्वजनिक शेयर कर सकते हैं ? कईयों ने काजोल को उस नंबर पर मैसेज कर बताया कि वो अपना नंबर ब्‍लॉक कर दें यह लीक हो गया है.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1044190179467165696?ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि सोशल मीडिया पर मची इस खलबली के लगभग 4 घंटे बाद अजय देवगन ने ट्वीट किया कि यह एक प्रैंक था. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ फिल्‍मों के सेट पर प्रैंक करना बहुत आउटडेटेड हो गया है, इसलिए आपलोगों के साथ प्रैंक करने की कोशिश की.’

अजय के ट्वीट को लेकर कई तरह की बातें लिखी गई. किसी ने उन्‍हें नश मुक्ति केंद्र में भर्ती होने की सलाह दी तो किसी ने इसे पब्लिसिटी स्‍टंट बताया. बता दें काजोल जल्‍द ही आनेवाली फिल्‍म हेलीकॉप्‍टर ईला में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म अगले महीने रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें