27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैश बैक : ….. जब ओमप्रकाश ने जया बच्‍चन को दी थी एक्टिंग छोड़ने की सलाह

अभिनेत्री जया बच्चन इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने सहज अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनायी.यह पहचान इसलिए भी खास है, क्योंकि वह नॉन ग्लैमरस किरदारों को जी कर उस मुकाम तक पहुंची हैं. वैसे जब उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की, तो उनकी सादगी को देख हर कोई […]

अभिनेत्री जया बच्चन इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने सहज अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनायी.यह पहचान इसलिए भी खास है, क्योंकि वह नॉन ग्लैमरस किरदारों को जी कर उस मुकाम तक पहुंची हैं. वैसे जब उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की, तो उनकी सादगी को देख हर कोई उन्हें फिल्मों से दूर रहने की हिदायत दे रहा था. इन्हीं में से एक थे प्रसिद्ध कैरेक्टर आर्टिस्ट ओमप्रकाश. उन्होंने भी शुरुआत में जया को अपनी नेक सलाह देते हुए कहा था- ”जया बेटी, यह फिल्मी दुनिया ग्लैमर से चलती है.
यहां सबलोग बस ग्लैमर को पूजते हैं, अभिनय प्रतिभा को बाद में तवज्जो दी जाती है. तुम्हारा चेहरा एकदम सीधा-सादा है. मेरी मानो तो तुम फिल्मों में काम करने की तमन्ना छोड़कर कहीं शादी कर लो और चैन से रहो.” लेकिन इन सभी सलाह को जया ने अपने अभिनय के सपने के आगे आने नहीं दिया. उन्होंने अपने बेजोड़ अभिनय से सबको गलत साबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें