13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू सूद ने छोड़ी ”मणिकर्णिका”, कंगना रनौत ने कहा- वो महिला निर्देशक के नीचे काम नहीं करना चाहते

सोनू सूद ने कंगना रनौत की आनेवाली फिल्‍म ‘मणिकर्णिका : द क्‍वीन ऑफ झांसी’ छोड़ दी है. वे इस फिल्‍म में सदाशिव राव का किरदार निभा रहे थे. सोनू सूद ने फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर ली थी और वे रोहित शेट्टी की फिल्‍म सिंबा की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं कंगना ने सोनू सूद […]

सोनू सूद ने कंगना रनौत की आनेवाली फिल्‍म ‘मणिकर्णिका : द क्‍वीन ऑफ झांसी’ छोड़ दी है. वे इस फिल्‍म में सदाशिव राव का किरदार निभा रहे थे. सोनू सूद ने फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर ली थी और वे रोहित शेट्टी की फिल्‍म सिंबा की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं कंगना ने सोनू सूद से ‘मणिकर्णिका’ के कुछ हिस्सों की दोबारा शूटिंग करने के लिए कहा था लेकिन बात नहीं बनी और उन्होंने इसे छोड़ने का निर्णय लिया. अब कंगना ने सोनू सूद पर तीखा हमला बोला है.

कंगना ने इस मुद्दे पर पिंकविला से बात की और कहा,’ सोनू सूद और मैं आखिरी बार क्रिश (निर्देशक) के शूट के बाद से मिले ही नहीं है. वह ‘सिंबा’ की शूटिंग में बिजी हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उन्‍होंने हमें दूसरे कलाकारों के साथ संयोजन बिठाने के‍ लिए संभावित तारीखें भी नहीं दी. निर्माता ने उन्‍हें फिल्‍म दिखाई और और लेखकों ने उनके सामने गड़बडियों का जिक्र किया. उन्‍होंने मुझसे मिलने से इंकार कर दिया.’ इसके अलावा भी उन्‍होंने कई बातें कही.

‘क्‍वीन’ अभिनेत्री ने कहा,’ उन्‍होंने जोरदार तरीके से एक महिला निर्देशक के अंदर काम करने से इंकार कर दिया. यह काफी मजेदार है क्‍योंकि सोनू मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं, मैंने उनसे गुजारिश पर उनकी एक फिल्‍म का म्‍यूजिक भी लॉन्‍च किया था जिसे वो प्रोड्यूस कर रहे थे. भले ही टीम ने मुझसे कहा कि उन्‍हें मुझपर पूरा विश्‍वास है लेकिन ऐसा लगता है कि सोनू के पास न ही तारीख थी न ही विश्‍वास.’

सोनू सूद ने अपने प्रवक्ता के ज़रिए एक बयान जारी किया और फिल्म छोड़ने के पीछे अपना पक्ष रखा है. प्रवक्‍ता के मुताबिक, सोनू सिंबा की शूटिंग कर रहे हैं और उनसे कंगना ने मणिकर्णिका के कुछ हिस्‍सों की दोबारा शूटिंग करने के लिए कहा था.’ उनके प्रवक्‍ता ने बताया,’ सोनू फिलहाल रणवीर सिंह सिंबा की शूटिंग कर रहे हैं जिसके लिए उन्‍होंने अपनी दाढ़ा बढ़ाई हुई है जबकि मणिकर्णिका के लिए उन्‍हें क्‍लीन शेव होने के लिए कहा गया था.

आपको बता दें कि हाल ही में ‘मणिकर्णिका’ के क्‍लैप बोर्ड की एक तसवीर सामने आई थी जिसमें निर्देशक की जगह पर कंगना रनौत का नाम लिखा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्‍म के निर्देशक क्रिश जगलारमुडी ने मणकर्णिका ने अपना नाता तोड़ लिया है. हालांकि हकीकत क्‍या है इसे लेकर कुछ भी कह पाना फिलहाल मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें