120 Bahadur Box Office Collection Day 6: फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘120 बहादुर’ रिलीज के बाद से चर्चा में तो है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमजोर रहा है. 21 नवंबर को रिलीज हुई यह वॉर-एक्शन फिल्म रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिलने के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में सफल नहीं हो पाई.
फिल्म की टक्कर ‘मस्ती 4’ से हुई, जो खुद भी धीमी शुरुआत के कारण बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में आइए अब ‘120 बहादुर’ के छठे दिन की कमाई पर एक नजर डालते हैं.
छठे दिन ‘120 बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने डे 6 को रात 7 बजे तक 0.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही मूवी का कुल नेट कलेक्शन 13.46 करोड़ रुपये पहुंच गया है. हालांकि, यह शुरूआती आंकड़े हैं और नाईट शोज के बाद इनमें कुछ बढ़त हो सकती है, लेकिन फिलहाल अर्ली रिपोर्ट्स से साफ हैं कि छठे दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट जारी रही.
डे-वाइज ‘120 बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Day 1: 2.25 करोड़ रुपये
- Day 2: 4 करोड़ रुपये
- Day 3: 4 करोड़ रुपये
- Day 4: 1.4 करोड़ रुपये
- Day 5: 1.5 करोड़ रुपये
- Day 6: 0.46 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
कुल (Total): 13.46 करोड़ रुपये
जावेद अख्तर का रिव्यू
फरहान अख्तर ने मेजर भाटी के किरदार को बेहद दमदार तरीके से निभाया है. साथी सैनिकों के साथ उनकी बॉन्डिंग और इमोशनल सीन्स दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं. फिल्म में सैनिकों की शहादत को बड़े सम्मान और सादगी से दिखाया गया है.
जावेद अख्तर ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा, “एक बेहतरीन फिल्म, जिस तरह इसमें सैनिकों की शहादत को दिखाया गया है… निर्माता-निर्देशक भी इसे देखकर रो पड़ते हैं.”

