जेपी दत्ता की आनेवाली फिल्म ‘पलटन’ की रविवार को प्रमोशनल पार्टी रखी गई थी. इस खास मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ उनके पार्टनर भी पहुंचे थे. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी इस फिल्म में नजर आनेवाली हैं. वे अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ इस पार्टी में पहुंची. इस पार्टी में उन्होंने सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या दा यो काजल’ पर डांस करते नजर आये और उनका साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल ने दिया.
शोएब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ‘तेरी आंख्या दा यो काजल’ में थिरकते नजर आ रहे हैं वहीं अर्जुन रामपाल डांस फ्लोर पर उनका साथ देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए शोएब ने लिखा,’ जब पार्टी का होस्ट फैब्यूलस हो तो आपकी रात एनर्जी से भरपूर और क्रेजी होती है. अर्जुन और मैं एक फेवरेट डांस नंबर पर क्रेजी हो रहे हैं.’ बता दें कि पलटन का ट्रेलर इसी महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ था. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक इससे पहले ‘बॉर्डर’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘रिफ्यूजी’ जैसी युद्ध पर आधारित फिल्में बना चुके हैं.
गौरतलब है कि सिक्किम सीमा के साथ 1967 के नाथूला मिलिट्री के संघर्षो पर आधारित पलटन में चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए एक तीव्र लड़ाई से सामना करनेवाली भारतीय सेनाओं की कहानी को दिखाया गया है.
इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, सिद्धांत कपूर, ईशा गुप्ता, दीपिका कक्कड़, सोनल चौहान और लव सिन्हा अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आयेंगे. फिल्म के 7 सितंबर 2018 को रिलीज होने की संभावना है.