19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरा लक्ष्य मान्यताओं को तोड़ना है : राजकुमार राव

मुंबई : अभिनेता राजकुमार राव ने बॉलीवुड में ‘हीरो’ शब्द को फिर से परिभाषित किया है और उनका मानना​है कि उनकी सफलता के सबसे बड़े कारणों में से एक यह है कि उन्होंने हमेशा मानदंडों को चुनौती देने की कोशिश की है. लक्मे फैशन वीक से इतर राव कहा कि वह अपनी फिल्मों की तरह […]

मुंबई : अभिनेता राजकुमार राव ने बॉलीवुड में ‘हीरो’ शब्द को फिर से परिभाषित किया है और उनका मानना​है कि उनकी सफलता के सबसे बड़े कारणों में से एक यह है कि उन्होंने हमेशा मानदंडों को चुनौती देने की कोशिश की है. लक्मे फैशन वीक से इतर राव कहा कि वह अपनी फिल्मों की तरह ही फैशन में भी प्रयोगात्मक हैं. बीती रात फैशन वीक में उन्होंने डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह के लिए रैंप पर वॉक किया.

इस 33 वर्षीय स्टार ने कहा कि एक कलाकार के लिए लीक से हटकर चलना महत्वपूर्ण है क्योंकि अनुमानित होने से उनकी प्रगति में बाधा आ सकती है. उन्होंने कहा,’ जब लोग मुझे अपरंपरागत कहते हैं तो मुझे अच्छा लगता है.’

उन्‍होंने कहा,’ मेरा लक्ष्य हमेशा मान्यताओं को तोड़ना और प्रयोग करना जारी रखना है. मुझे लगता है कि अप्रत्याशित होना अच्छा है. लोग हर क्षेत्र में प्रयोग कर रहे हैं. हमेशा एक कलाकार के रूप में पुनर्विचार करना महत्वपूर्ण है. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने फिर से अपनी आने वाली फिल्म "स्त्री" के साथ कुछ अनूठा करने की कोशिश की है. यह फिल्म 31 अगस्त को उनके जन्मदिन पर रिलीज होने वाली है.’

राव ने कहा, ‘फिल्म कुछ ताजा और नयी है. दर्शक स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार की फिल्में देखना चाहते हैं और ‘स्त्री’ बिल्कुल वैसी ही है. यह एक अलग तरह की हॉरर कॉमेडी है और हमारे देश में ऐसी फिल्में अभी तक नहीं बनी हैं.’

उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म के आकर्षक शीर्षक का चुनाव उन्होंने किया था. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं. राव ने कहा, ‘जब राज और निर्देशक डीके मुझे स्क्रिप्ट सुनाने आए तब शीर्षक कुछ और था. लेकिन बातचीत में, मैंने इसे ‘स्त्री’ नाम देने का सुझाव दिया. वह फिलहाल "स्त्री" के प्रचार में व्यस्त हैं और जल्द ही "मेड इन चाइना" नामक अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे.’

उन्होंने कहा, "मैं चार सितंबर से बोमन ईरानी सर के साथ ‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं. हम लगभग पांच हफ्तों तक अहमदाबाद में होंगे. यह एक ड्रामा कॉमेडी है. यह एक युवा गुजराती व्यवसायी की कहानी है जो बड़ा बनने की कोशिश कर रहा है.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel