अक्षय कुमार और सलमान खान दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गये हैं. दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन्स में से एक फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में साल 2018 के सबसे ज्यादा पैसा लेनेवाले मेल एक्टर्स की सूची जारी की गई है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें और सलमान खान नौंवे नंबर पर हैं. अक्षय कुमार की सालाना कमाई 40.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 283 करोड़ रुपये है.
सलमान खान की सलाना कमाई 38.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी 269 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉर्ज क्लूनी है जिनकी सलाना कमाई 239 मिलियन यूएस डॉलर यानी 1 हजार 672 करोड़ रुपये है
These are the world's highest-paid actors of 2018:https://t.co/a5U6fhVXOa pic.twitter.com/w38uwBf3Yi
— Forbes (@Forbes) August 22, 2018
देखें पूरी लिस्ट…
जॉर्ज क्लूनी- 239 मिलियन डॉलर (1 हजार 672 करोड़ रुपये)
ड्वेन जॉनसन- 124 मिलियन डॉलर (867 करोड़ रुपये)
रॉबर्ट डाउनी जूनियर- 81 मिलियन डॉलर (566 करोड़ रुपये)
क्रिस हेम्सवर्थ- 64.5 मिलियन डॉलर (451 करोड़ रुपये)
जैकी चैन- 45.5 मिलियन डॉलर (318 करोड़ रुपये)
विल स्मिथ- 42 मिलियन डॉलर (293 करोड़ रुपये)
अक्षय कुमार- 40.5 मिलियन डॉलर (283 करोड़ रुपये)
ऐडम सैंडलर- 39.5 मिलियन डॉलर (276 करोड़ रुपये)
सलमान खान- 38.5 मिलियन डॉलर (269 करोड़ रुपये)
क्रिस इवान्स- 34 मिलियन डॉलर (237 करोड़ रुपये)
अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ हाल ही में रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. वहीं सलमान खान अपनी आनेवाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं.