सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेंड कैंसर का इलाज करवा रही हैं. इस मुश्किल समय में सोनाली बेहद स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पिछले महीनो ही खुद कैंसर होने की जानकारी दी थी. इस खबर के सामने आने के बाद से हरकोई शॉक्ड है. रविवार को सोनाली बेंद्रे ने एक नयी तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में सोनाली बाल्ड नजर आ रही है. इस तसवीर में सोनाली के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय नजर आ रही हैं.
सोनाली की यह तसवीर अभिनेता रितिक रोशन ने खींची है. सोनाली की ये खास दोस्त उनकी हेल्प और सपोर्ट के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. सोनाली ने यह खूबसूरत तसवीर फ्रेंडशिप डे पर शेयर की है.
इस तसवीर के साथ उन्होंने एक दिल छू लेनेवाला मैसेज भी किया है. उन्होंने लिखा,’ यह मैं हूं और इस मौके पर बेहद खुश हूं. लोग मुझे अजीब तरह से देखते हैं जब मैं ऐसा कहती हूं. लेकिन यह सच है और मैं आपको बताती हूं कि ऐसा क्यों है. मैं हर पल को जी रही हूं और हर मौके पर खुशी ढूढ़ रही हूं.’
सोनाली ने आगे लिखा,’ हा, दर्द से भरे पल भी आते हैं लेकिन मैं वो सब कर रही हूं जो मुझे पसंद है, उनलोगों के साथ वक्त गुजार रही हूं जो मुझे पसंद है और बेहद खुशी महसूस कर रही हूं.’
अभिनेत्री ने लिखा,’ मैं अपने मित्रों की आभारी हूं, उनसे मुझे ताकत मिलती है. वे मेरे साथ है और मेरी मदद के लिए मेरे पास आये हैं. वो अपने बिजी शेड्यूल में से वह मेरे साथ आने, कॉल करने और मैसेज करने का समय निकाल रहे हैं और मुझे अकेला महसूस होने नहीं दे रहे. शुक्रिया, मुझे जताने के लिए कि असल मायनों में दोस्ती क्या होती है.’
सोनाली ने अपने बाल्ड लुक के बारे में बात करते हुए कहा कि अब उन्हें बाल नहीं संवारने पड़ते इसलिए वह अब काफी जल्दी तैयार हो जाते हैं. अंत में उन्होंने फोटो खींचने के लिए रितिक रोशन को क्रेडिट दिया है.