32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बर्थडे : जब फ्लॉप फिल्‍मों से हताश अमिताभ बच्‍चन का सहारा बने थे मनोज कुमार

बॉलीवुड में ‘भारत कुमार’ के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार का आज अपना 81वां जन्‍मदिन मनायेंगे. भारत कुमार का नाम उन्हें 1965 में आयी ‘शहीद’ से मिली. यह फिल्म भगत सिंह के जीवन पर आधारित थी. इसके अतिरिक्त मनोज कुमार ने ‘उपकार’, ‘क्रांति’ और ‘पूरब-पश्चिम’ जैसी फिल्में भी बनायी, जो देशभक्ति पर आधारित थे. मनोज […]

बॉलीवुड में ‘भारत कुमार’ के नाम से प्रसिद्ध मनोज कुमार का आज अपना 81वां जन्‍मदिन मनायेंगे. भारत कुमार का नाम उन्हें 1965 में आयी ‘शहीद’ से मिली. यह फिल्म भगत सिंह के जीवन पर आधारित थी. इसके अतिरिक्त मनोज कुमार ने ‘उपकार’, ‘क्रांति’ और ‘पूरब-पश्चिम’ जैसी फिल्में भी बनायी, जो देशभक्ति पर आधारित थे. मनोज कुमार ने ज्‍यादातर देशभक्ति वाली फिल्‍मों में ही काम किया. उनके नाम कुछ रोमांटिक फिल्‍में भी है.

इंडस्‍ट्री में मनोज कुमार का कद बहुत ऊंचा है. कहा जाता है कि फ्लॉप फिल्‍मों से हताश होकर जब अमिताभ बच्‍चन मुंबई छोड़कर वापस जा रहे थे जो मनोज कुमार ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में काम दिया था.

पहचान नहीं पाये थे परिवारवाले

मनोज कुमार ने लेखराज भाकरी निर्देशित फिल्‍म फैशन (1957) में 19 साल के मनोज कुमार ने 90 साल के बुजुर्ग की भूमिका से अपने फिल्‍मी सफर की शुरुआत की थी. इस फिल्‍म में प्रदीप कुमार और माला सिन्‍हा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. वहीं मनोज कुमार भिखारी बने थे. भिखारी के रोल में देखकर उनके घरवाले और दोस्‍त भी मनोज कुमार को नहीं पहचान पाये थे.

इ‍सलिए बदला नाम

मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है, लेकिन दिलीप कुमार से प्रभावित होकर उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार कर लिया. दिलीप कुमार की फिल्म ‘शबनम’ में उनके किरदार के नाम पर ही अपना नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी से बदल कर मनोज कुमार रख लिया. उनकी फिल्मों में देशभक्ति की भावना प्रमुखता से उजागर होती थीं.

विवादों से दूर रहे

मनोज कुमार एक ऐसे अभिनेता रहे जिनके साथ विवादों का नाता बहुत कम रहा. ना तो उनका किसी सह अभिनेता से विवाद हुआ ना डायरेक्टर से. ना उनका किसी अभिनेत्री के साथ प्रेम संबंध चर्चा में आया. उन्होंने शशि गोस्वामी से शादी की और कभी उनकी गृहस्थी में तनाव की खबरें नहीं आयी. वे एक शांत स्वभाव के अभिनेता रहे.

शाहरुख को मांगनी पड़ी थी माफी

अक्‍सर विवादों से दूर रहनेवाले मनोज कुमार का शाहरुख खान के साथ हुआ विवाद चर्चा में रहा, जिसके बाद किंग खान को माफी भी मांगनी पड़ी थी. दरअसल वर्ष 2007 में आयी फिल्म ‘ ओम शांति ओम’ के कुछ दृश्यों पर मनोज कुमार को एतराज था. उनका कहना था कि इन दृश्यों में उनकी मानहानि हुई है. निर्माता की ओर से यह भरोसा दिलाया गया था कि वे उन दृश्यों को फिल्म से हटा देंगे, लेकिन जब फिल्म से उन दृश्यों को हटाये बिना जापान में रिलीज कर दिया गया, तो वे कोर्ट चले गये थे. हालांकि बाद में शाहरुख खान और फराह खान ने माफी मांग ली थी, जिसके बाद मनोज कुमार ने केस वापस ले लिया था.
बता दें मनोज कुमार को फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के, पद्मश्री, फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें