प्रियंका चोपड़ा इनदिनों लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर लगातार अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग वायरल हो रही उनकी तसवीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अब प्रियंका की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें वे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. पिंक कलर के लो-नेक गाउन में प्रियंका बेहद खूबसूतर और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. न्यूयॉर्क की सड़कों पर प्रियंका मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं.
दरअसल देसी गर्ल इनदिनों न्यूयॉर्क में हॉलीवुड फिल्म ‘Isn’t It Romantic’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में चल रही है और ये तसवीरें इसी फिल्म से जुड़ी हैं.
https://www.instagram.com/p/BlQz-XOgZMW/
https://www.instagram.com/p/BlQuCBtgrn_/
इन तसवीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका डांस के साथ-साथ जमकर मस्ती भी कर रही हैं. एक फोटो में वे गुलाब का फूल हाथों में लिये नजर आ रही हैं. इन तसवीरों को प्रियंका की टीम ने दर्शकों के लिए ट्विटर पर शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/BlQpSWng0vQ/
https://www.instagram.com/p/BlQsROlAvZz/
https://www.instagram.com/p/BlQrDNFAzV0/
इस फिल्म में प्रियंका के अलावा एडम डेवाइन, लियाम हेम्सवर्थ, रिबेल विल्सन और बेटी गिलपिन लीड रोल में नजर आने वाले हैं.