21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर ये है निक जोनास का स्‍पेशल प्‍लान

प्रियंका चोपड़ा का जन्‍मदिन 18 जुलाई को है. प्रियंका अपने इस बर्थडे को खास बनाने के लिए कुछ जोरदार प्‍लानिंग कर रही होगीं वहीं उनके कथित ब्‍वॉयफ्रेंड निक जोनास उन्‍हें एक स्‍पेशल सरप्राइज देनेवाले हैं. कहा जा रहा है कि निक जोनास प्रियंका के बर्थडे को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और वे उन्‍हें सरप्राइज करने […]

प्रियंका चोपड़ा का जन्‍मदिन 18 जुलाई को है. प्रियंका अपने इस बर्थडे को खास बनाने के लिए कुछ जोरदार प्‍लानिंग कर रही होगीं वहीं उनके कथित ब्‍वॉयफ्रेंड निक जोनास उन्‍हें एक स्‍पेशल सरप्राइज देनेवाले हैं. कहा जा रहा है कि निक जोनास प्रियंका के बर्थडे को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और वे उन्‍हें सरप्राइज करने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गये है. अब देखना होगा कि प्रियंका को यह सरप्राइज पसंद आयेगा या नहीं.

DNA के अनुसार,’ निक जोनास ने प्रियंका के बर्थडे को खास बनाने के लिए स्‍पेशल प्‍लान बनाया है. उन्‍होंने प्रियंका के लिए एक रोमांटिक ट्रिप प्लान किया है. इतना ही नहीं, निक जोनास ने बुकिंग भी करा ली है.’

यहां भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने शादी के सवाल पर दिया ऐसा दिलचस्‍प जवाब

रिपोर्ट के अनुसार, निक प्रियंका को उनके पसंदीदा बीच पर ले जाना चाहते हैं. हालांकि यह कौन सा कौन सा बीच होगा, इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. अभी तक कहा जा रहा था कि प्रियंका और निक ने बर्थडे पर फैमिली और फ्रेंड्स के लिए न्‍यूयॉर्क में छोटी सी प्‍लानिंग रखनेवाले हैं, लेकिन निक का सरप्राइज तो कुछ और ही निकला.

बता दें कि प्रियं‍का और निक जोनास ने अभी अपने रिलेशन को पब्लिकली स्‍वीकार नहीं किया है. लेकिन जिस तरह दोनों पब्लिक और प्राइवेट जगहों पर हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं, यह सबकुछ बयां करता है. पिछले दिनों निक भारत आये थे और उन्‍होंने यहां प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा से मुलाकात की थी. तीनों की तसवीरें भी वायरल हुई थी. वहीं सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की मॉम अच्‍छी बान्डिंग देखने को मिल रही है.

हाल ही में प्रियंका ने शादी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘मुझे शादी करने का विचार पसंद है. मैं किसी वक्त शादी जरूर करना चाहूंगी. और हां, मुझे नहीं लगता कि शादी से आपका नारीवादी के तौर कद घट जाता है या बढ़ जाता है या आप और नारीवादी हो जाते हैं या नहीं होते.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें