मुंबई : पिछले दिनों ही दबंग टूर से फ्री हुईं कटरीना कैफ अब कुछ दिनों के लिए हॉलिडे पर जाने वाली हैं. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग और दबंग टूर की वजह से कटरीना पिछले कुछ वक्त से लगातार बिजी थीं इसलिए एक ब्रेक तो बनता ही था लेकिन यह ब्रेक इसलिए और खास हो गया है क्योंकि आगामी 16 जुलाई को कटरीना का जन्मदिन भी है और वे अपने जन्मदिन को अपने परिवार के साथ मनाना चाहती हैं.
यही वजह है कि वह कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रही हैं. वह अपना जन्मदिन कहां मनाएंगी इसका खुलासा अब इन्होंने नहीं किया है़ वह 18 जुलाई को आनंद एल राय की फ़िल्म जीरो की शूटिंग यूनिट को जॉइन करेंगी इससे पहले वह परिवार के साथ इस जन्मदिन को खास बनाएंगी.
