10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुष्‍का शर्मा की मैडम तुसाद में इंट्री, इस वजह से खास होगा उनका स्‍टैच्यू

अनुष्‍का शर्मा एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक फिल्‍म प्रोड्यूसर भी है. वे अब ए‍क ग्‍लोबल हस्‍ती बन चुकी हैं और हाल ही में उनका नाम फोर्ब्स की ’30 अंडर 30 एशिया 2018′ लिस्ट में शामिल किया गया था. अब उन्‍होंने एक और उप‍लब्धि हासिल कर ली है. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्‍यूजियम में […]

अनुष्‍का शर्मा एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक फिल्‍म प्रोड्यूसर भी है. वे अब ए‍क ग्‍लोबल हस्‍ती बन चुकी हैं और हाल ही में उनका नाम फोर्ब्स की ’30 अंडर 30 एशिया 2018′ लिस्ट में शामिल किया गया था. अब उन्‍होंने एक और उप‍लब्धि हासिल कर ली है. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्‍यूजियम में उनका वैक्‍स स्‍टेच्‍यू होगा. लेकिन अनुष्का का यह स्टेच्यू यहां मौजूद बाकी वैक्स स्टेच्यू से अलग होगा.

अनुष्‍का के स्‍टेच्‍यू की खास बात यह होगी कि यह स्‍टेच्‍यू बोल सकेगी. मैडम तुसाद में यह पहला वैक्‍स स्‍टेच्‍यू होगा जो बोल भी सकेगा. म्‍यूजियम ने ये एक नया फीचर अनुष्‍का के स्‍टेच्‍यू में जोड़ा है.

यहां भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय ने गर्लफ्रेंड मदालसा शर्मा संग रचाई शादी, PHOTOS

मैडम तुसाद म्यूजियम में ऐसे लोगों का ही स्टैच्यू रखा जाता है जो काफी फेमस हो और समाज मे कुछ अच्छा कर रहे हो. दिलचस्प बात यह है कि अनुष्‍का बॉलीवुड की पहली ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनका ऐसा अनोखा स्टैच्यू मैडम तुसाद म्‍यूजियम में होगा. बता दें कि सिंगापुर के मैडम तुसाद म्‍यूजियम की तो यहां ओपरा विन्फ्रे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेविस हैमिलटन जैसे बड़े बड़े लोगो के वैक्स स्टेच्यू मौजूद हैं.

यहां भी पढ़ें : VIDEO: सोनाली बेंद्रे को कैंसर के इलाज के लिए कटवाने पड़े बाल, भर आई आंखें…

अनुष्‍का के स्‍टेच्‍यू की बात करे तो यह स्‍टेच्‍यू फोन पर बात करते हुए दिखाई देगा. उनके हाथ में एक फोन होगा जो कि काम करेगा और साथ ही म्‍यूजियम आनेवाले दर्शक इस वैक्‍स स्‍टेच्‍यू के साथ सेल्‍फी भी निकाल पायेंगे. सिंगापुर के इस म्यूजियम में अधिकतर भारतीय विजिट करने आते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए इस स्टेच्यू को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें