29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे: संजीव कुमार को हमेशा सताता था इस बात का डर, जानें खास बातें…

अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को हैरान करनेवाले अभिनेता संजीव कुमार का जन्‍म 9 जुलाई 1938 को एक गुजराती परिवार में हुआ था. मुंबई के एक मध्‍यम वर्गीय परिवार में जन्‍म लेनेवाले संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था. शुरूआत दिनों में वे रंगमंच से जुड़े फिर उन्‍होंने एक्टिंग स्‍कूल में ए‍डमिशन भी […]

अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को हैरान करनेवाले अभिनेता संजीव कुमार का जन्‍म 9 जुलाई 1938 को एक गुजराती परिवार में हुआ था. मुंबई के एक मध्‍यम वर्गीय परिवार में जन्‍म लेनेवाले संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था. शुरूआत दिनों में वे रंगमंच से जुड़े फिर उन्‍होंने एक्टिंग स्‍कूल में ए‍डमिशन भी लिया. संजीव कुमार ने फिल्‍म ‘निशान’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद इंडस्‍ट्री में अपने एक अलग पहचान बनाने के लिए वो संघर्ष करते रहे.

संजीव कुमार का महज 47 की उम्र में साल 1984 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. संजीव कुमार को 2 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

सताता था डर

संजीव कुमार को हमेशा इस बात का डर सताता था कि वो जल्‍द ही दुनिया को अलविदा कह देंगे. यह डर उनके मन में बैठ गया था. दरअसल संजीव कुमार के घर को सभी मर्दों ने 50 साल से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कर दिया था. ऐसे में संजीव कुमार को भी यही लगता था कि वो भी 50 से कम उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ देंगे.

संजीव कुमार-जया बच्‍चन की जोड़ी हिट

संजीव कुमार और जया बच्‍चन की जोड़ी एक समय में बहुत हिट रही. दोनों ने कई शानदार फिल्‍में दी. संजीव कुमार ही एक ऐसे एक्‍टर थे जिन्‍होंने जया के साथ फिल्‍म में एक पति से लेकर ससुर तक के किरदार निभाये. फिल्म ‘कोशिश’ में संजीव कुमार ने जया के पति का रोल निभाया था, अनामिका में प्रेमी का वहीं ‘शोले’ में ससुर का और ‘सिलसिला’ में भाई का रोल.

नूतन ने मार दिया था थप्‍पड़

संजीव कुमार को एक बार नूतन ने सेट पर थप्पड़ मार दिया था. दरअसल 1969 में फिल्म ‘देवी’ की शूटिंग चल रही थी. इसमें संजीव कुमार हीरो थे और नूतन हीरोइन थीं. शूटिंग के दौरान सेट पर एक पत्रिका में छपी अपने और संजीव के अफेयर की खबर देखकर नूतन का पारा चढ़ गया था. उन्‍हें लगा कि संजीव कुमार ऐसी अफवाह फैला रहे हैं. उन्‍होंने आखिरी शूटिंग शेड्यूल के दौरान उन्होंने संजीव कुमार को एक कोने में बुलाया औरउनके गाल पर जोरदार तमाचा मारा.

एकतरफा प्‍यार

हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की. कई एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ा. लेकिन जब हेमा मालिनी ने उनके प्यार को ठुकरा कर अभिनेता धमेंद्र से शादी कर ली तो हेमा के एकतरफा प्यार में संजीव ने सारी जिंदगी अकेले ही गुजार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें