पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी का जन्म 9 जुलाई 1960 को हुआ था. वे बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ना चाहती थीं. उन्होंने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. 1980 में संगीता बिजलानी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया जिसके बाद उनके लिए बॉलीवुड की राह आसान हो गई. अपने फिल्मी करियर से ज्यादा संगीता बिजलानी सलमान खान संग अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं.
सलमान और संगीता बिजलानी ने 10 सालों तक एकदूसरे को डेट किया था. सलमान ने ‘कॉफी विद करण’ में कबूला था कि कैसे वो शादी के बेहद नजदीक आ गये थे. उन्होंने शादी के कार्ड्स छप जाने की बात पर भी हामी भरी थी.
सोमी अली बनी ब्रेकअप की वजह
मिस इंडिया बनने के बाद जब संगीता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा तो सलमान खान के साथ उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला. सलमान-संगीता की नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके बाद दोनों की शादी की चर्चाएं होने लगी. लेकिन इससे पहले दोनों ही राहें जुदा हो गई. दरअसल सलमान की जिंदगी में एक्ट्रेस सोमी अली आ गई थीं. संगीता को जब सोमी से सलमान की नजदीकियों की बात पता चली तो उन्होंने शादी तोड़ने का मन बना लिया.
शादीशुदा अजहरुद्दीन से की शादी
सलमान ने रिश्ता टूटने के बाद संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी का फैसला किया. हालांकि अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे. लेकिन संगीता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. 1996 में संगीता ने अजहर से शादी कर ली. उन्होंने नौरीन से अलग होने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये दिये. संगीता ने इस्लाम कबूल कर अजहरुद्दीन से निकाह कर लिया और वो संगीता से आयशा बन गई.
संगीता-अजहर के बीच आने लगी दूरियां…
संगीता ने अजहर को पूरी तरह से साथ दिया और दोनों की लाईफ पटरी पर दौड़ने लगी. दोनों की शादीशुदा जिदंगी 15 सालों तक अच्छी चली लेकिन ज्वाला गुट्टा से अजहर की बढ़ती नजदीकियों ने संगीता को उनसे दूर कर दिया. इसके बाद कई बार अजहर और संगीता के अलगाव की खबरें आई. अंत में 15 साल का ये अटूट रिश्ता टूट गया.
अच्छे दोस्त है सलमान-संगाती बिजलानी
भले ही संगीता बिजलानी और सलमान के बीच एक समय दूरियां आ गई थी, लेकिन दोनों अब सबकुछ भुलाकर एकदूसरे के अच्छे दोस्त है. संगीता को कई बार सलमान के साथ स्पॉट किया गया है. हाल ही में संगीता बिजलानी, सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पहुंची थी.