11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कलंक’ में सोनाक्षी भी निभाएंगी अहम किरदार

मुंबई : धर्मा प्रोडक्शन साल 2019 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है ‘कलंक’. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है. इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा रही. पहले इस फिल्म में माधुरी दीक्षित वाला किरदार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी निभाने वाली थीं लेकिन श्रीदेवी […]

मुंबई : धर्मा प्रोडक्शन साल 2019 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है ‘कलंक’. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है. इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा रही.

पहले इस फिल्म में माधुरी दीक्षित वाला किरदार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी निभाने वाली थीं लेकिन श्रीदेवी वाला किरदार फिल्म में माधुरी कर रही हैं. अब इस फिल्म में एक और हसीन अदाकारा का नाम जुड़ गया है. एक रिपोर्ट पर अगर गौर करें तो इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी.

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का किरदार छोटा सा ही है. सोनाक्षी एक बंजारन का किरदार अदा कर रही हैं जो आदित्य रॉय कपूर के किरदार से प्यार करने लगती हैं. दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन जल्द ही सोनाक्षी के किरदार की पार्टीशन के दौरान मौत हो जाती है.

रिपोर्ट की अगर मानें तो सोनाक्षी अगले हफ्ते से इस पिल्म की शूटिंग कर सकती हैं. कहा जा रहा है कि सोनाक्षी इस फिल्म की शूटिंग अंधेरी में करेंगी, जहां फिल्म का सेट तैयार हो रहा है. ये सेट फिल्म में संजय दत्त का घर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें