11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Veere Di Wedding के बोल्ड सीन और पाकिस्तान वाले बयान पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, दिया यह जवाब

मुंबई :अपनी बात बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी जानेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर अपनी नयी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में एक खास सीन के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल स्‍वरा पर फिल्माया गया यह एक बोल्ड सीन है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फेमिनिस्ट अप्रोच को […]

मुंबई :अपनी बात बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी जानेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर अपनी नयी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में एक खास सीन के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.

दरअसल स्‍वरा पर फिल्माया गया यह एक बोल्ड सीन है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फेमिनिस्ट अप्रोच को लेकर बहसछिड़गयी है और स्‍वरा को ट्रोल किया जा रहा है. यही नहीं, उनके खिलाफ कई लोगों ने आपत्तिजनक टिप्‍पणियां भी की हैं.

ट्विटर पर रश्मि नाम कीएक यूजर ने लिखा कि पर्दे पर इस तरह के सीन को दिखाने की कोई जरूरत नहीं थी. यहां तक कि अगर पुरुष इस तरह का कोई सीन पर्दे पर करे, तो उसको भी पसंद नहीं किया जा सकता.

हालांकि कुछ लोग इसे फेमिनिज्म और अपनी शर्तों पर जीवन जीने की आजादी कीकोशिश के रूप में भी देख रहे हैं. इसी तरहएकअन्य यूजर ने लिखा कि स्‍वरा को शर्म आनी चाहिए.

इतना ही नहीं, फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के उक्त बोल्ड सीन के अलावा स्वरा भास्कर को एक और मुद्दे पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, कुछ समय पहले अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में स्वरा ने पाकिस्तान को फेल स्टेट कहा था.

इसके बाद उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने लगा जिसमें एक पाकिस्तानी चैनल को दिये इंटरव्यू के दौरान वह पाकिस्तान की तारीफकिये जा रही हैं.

स्वरा ने उस इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान आकर उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं लगा कि वह एक दुश्मन देश में आयी हैं और दुनिया के तमाम बड़े शहर लहौर के सामने फेल हैं. परस्पर विरोधाभास वाले इन बयानों को लेकर भी स्वरा भास्कर की खिंचाई हो रही है.

इस मामले में पाकिस्तानी एक्टर उरवा होकेन ने भी स्वरा के बयान का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान वही देश है जिसकी 2015 में आप तारीफ करती नहीं थक रही थीं. इससे साफ पता चलता है कि आप कितनी दोतरफा बातें करती हैं.

बहरहाल, पाकिस्तान पर अपने अलग-अलग बयानों कीसफाई में स्वरा ने कहा कि उनकी दोनों बातों का संदर्भ अलग था.उन्होंने कहा, मुझे लगता है एक देश की सरकार और उसके लोगों को अलग-अलग नजरों से देखना चाहिए. पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरे मन में प्यार और इज्जत बरकरार है. मेरे कुछ सबसे करीबी दोस्त पाकिस्तानी हैं. लाहौर मुझे काफी पसंद है.

वहीं, फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के उक्त बोल्ड सीनकेमामलेमेंसोशल मीडिया पर होरही ट्रोलिंग पर बोलते हुए स्वरा ने कहा- मुझे लगता है सोशल मीडिया एक वर्चुअल दुनिया है. जैसे हम एक पार्क, रेस्टोरेंट या सिनेमाघर में अपने बर्ताव का ध्यान रखते हैं, वैसे ही हमें सोशल मीडिया पर भी करना चाहिए और इसे बेहतर जगह बनाने की कोशिश करनी चाहिए.

स्वरा कहती हैं- मैं उन लोगों की टिप्पणियों पर गौर नहीं करती जो संकीर्ण सोच वाले और पाखंडी हैं. मेरे पास मूर्खो पर टिप्पणियां करने के लिए समय भी नहीं है. फिलहाल मैं ऐसे लोगों को नजरअंदाज कर रही हूं और फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की सफलता की खुशी को बाकी टीम के साथ महसूस कर रही हूं.

गौरतलब है कि स्वराभास्कर,सोनम कपूर और करीनाकपूर की मुख्य भूमिकाओंसे सजीबोल्ड कंटेंट वाली महिला प्रधान फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने पहले वीकएंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद सोमवार को अच्छा बिजनेस किया.

फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छा कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 4 दिनों में 42.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट 40-45 करोड़ रुपये है, इस लिहाज से देखा जाए, तो 4 दिनों में यह अपनी लागत निकालने में कामयाब रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel