बेंगलुरु : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ‘साउथ इंडियन फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स’ (एसआईएफसीसी) से कर्नाटक में रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ को जल्द से जल्द रिलीज करने का अनुरोध किया है. कावेरी विवाद पर अभिनेता की कथित टिप्पणी को लेकर राज्य में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी. कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) रजनीकांत के कथित बयान से खफा है.
अभिनेता ने कहा था कि कर्नाटक में जो भी सरकार बने उसे कावेरी जल बंटवारे पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पूरी तरह से पालन करना चाहिए. केएफसीसी ने राज्य में फिल्म ‘ काला ‘ की रिलीज की इजाजत नहीं देने का फैसला किया है.
‘काला’ फिल्म सात जून को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होनी है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष साक्षी मेहरा ने बताया कि फेडरेशन ने एसआईएफसीसी से अनुरोध किया है कि फिल्म उद्योग के हित में केएफसीसी से बात करके फिल्म रिलीज कराएं.
एसआईएफसीसी के सचिव एल सुरेश ने कहा कि उन्होंने केएफसीसी को एक पत्र भेज कहा है कि वह कन्नड़ संगठनों के साथ बैठक करके समस्या का समाधान निकालें. उन्होंने कहा , ‘मैंने केएफसीसी के अध्यक्ष सा रा गोविंदू से बात की है और उन्हें एक पत्र भी लिखा है. केएफसीसी संगठन के साथ कल या परसो बैठक कर सकता है.’
सुरेश ने कहा कि सिनेमा का राजनीतिक के साथ घालमेल करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके नतीजतन फिल्म उद्योग को नुकसान उठाना पड़ेगा.