13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तैमूर के आसपास 5 बॉडीगार्ड्स नहीं चाहती करीना कपूर, जानें क्‍यों…?

करीना कपूर के लाडले बेटे तैमूर अक्‍सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. उनकी हर हरकत को मीडिया अपने कैमरे में कैद कर लेता है. कई बार करीना और सैफ अली खान इंटरव्यू के दौरान इसपर ऐतराज जता चुके हैं. तैमूर सबसे पॉपुलर स्‍टारकिड हैं. हाल ही में करीना ने फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ से […]

करीना कपूर के लाडले बेटे तैमूर अक्‍सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. उनकी हर हरकत को मीडिया अपने कैमरे में कैद कर लेता है. कई बार करीना और सैफ अली खान इंटरव्यू के दौरान इसपर ऐतराज जता चुके हैं. तैमूर सबसे पॉपुलर स्‍टारकिड हैं. हाल ही में करीना ने फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ से बॉलीवुड में कमबैक किया है. फिल्‍म ने दो दिन में 22.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में करीना ने तैमूर की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हाल ही में करीना ने Huffington Post से बात की. जब उनसे पूछा गया कि तैमूर लगातार सुर्खियों में रहता है, आप लोग इसे कैसे हैंडल करते हैं. करीना ने कहा, कैमरा तैमूर का हर जगह पीछा करते रहते हैं, यहां तक कि प्‍लेस्‍कूल में भी. तैमूर सिर्फ 18 महीने का है इसलिए हमें ज्‍यादा चिंता होती है.’

करीना ने आगे बताया, जब मीडियावाले तैमूर को बुलाते हैं तो वो भी रियेक्‍ट करता है. यह सिचुएशन काफी मुश्किल होती है. हमें भी नहीं पता कि हम लोग कैसे इस मैनेज करते हैं. हमलोग नहीं चाहते कि तैमूर के आसपास 5 बॉडीगार्ड रहे क्‍योंकि मेरा और सैफ दोनों का बचपन ऐसा नहीं था.’

जब करीना से पूछा गया कि वो पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में किस तरह तालमेल बिठाती हैं तो उन्‍होंने बड़ा दिलचस्‍प जवाब दिया. करीना ने कहा,’ मैं साल में एक ही फिल्‍म करुंगी.’

बता दें कि करीना की कमबैक फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. फिल्‍म में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के पहले दिन की कमाई 10.70 करोड़ रही, वहीं दूसरे दिन फिल्‍म ने 12.25 करोड़ की कमाई की. कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले वीकेंड पर जबरदस्त उछाल देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel