मुंबई : भारत में ‘जुरासिक वर्ल्ड : फॉलेन किंगडम’ सात जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. इसी दिन भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी रिलीज हो रही है.
‘जुरासिक वर्ल्ड’ सीरिज की यह दूसरी फिल्म पहले भारत में आठ जून को रिलीज होने वाली थी. एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 2300 से ज्यादा पर्दों पर रिलीज हो रही है.
वहीं, अमेरिका में यह फिल्म 22 जून को रिलीज होगी. इस साल ‘जुरासिक पार्क’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो रहे हैं. यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. ‘जुरासिक पार्क’ का निर्देशन करने वाले स्टीवन स्पीलबर्ग ‘जुरासिक वर्ल्ड : फॉलेन किंगडम’ के कार्यकारी प्रोड्यूसर हैं.