मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया अपनी नयी नवेली दुल्हन सोनिया कपूर संग बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये थे. दोनों हनीमून के लिए दुबई रवाना हुए थे. दोनों मुंबई लौट आये है लेकिन दोनों की हनीमून की खूबसूरत तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं हिमेश रेशमिया ने पत्नी के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है जो दुबई का है. लेकिन इस तसवीर को लेकर हिमेश ट्रोल भी हो गये हैं.
हिमेश ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ प्यार की दुनिया में यात्रा!.’ इस तसवीर में पत्नी सोनिया है और दोनों इस खास मूमेंट को इंज्वॉय कर रहे हैं. फोटो से साफ है यह रात का समय है.
सिंगर और उनकी पत्नी के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस इस न्यूली वेड को शादी की ढेरों बधाई दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच कुछ यूजर्स ने हिमेशा को रात में काला चश्मा पहनने को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा,’ काला…चश्मा रात को…’.
स्पर्श कुंदन नामक यूजर ने लिखा- हिमेश आपने रात को काला चश्मा क्यों पहन रखा है मेरे दोस्त.’
हालांकि हनीमून के और भी फोटोज हिमेश ने शेयर किये हैं. फिटनेस फ्रीक हिमेश ने हाल ही में दुबई में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.