मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत के बारे में बताया कि उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में उनके सह-कलाकार को पीठ और कंधे की चोट थी लेकिन अब वह ठीक है. हाल ही में अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंची थी. हालांकि अब वे ठीक हैं.
आमिर ने कहा,‘मैंने उनके साथ शूटिंग की थी. उन्हें पीठ और कंधे में समस्या हुई क्योंकि फिल्म में एक्शन के काफी दृश्य हैं. लम्बे समय के बाद दर्शक उन्हें ऐसा करते हुए देखेंगे. इसलिए निश्चित रूप से यह फिल्म उनके लिए चुनौतीपूर्ण है. लेकिन वह अच्छी प्रकार से इसका मुकाबला कर रहे है.’
आमिर ने कहा,‘ ऐसा समय होता है जब आपको शारीरिक समस्याएं होती हैं. वह( अमिताभ) कंधे और पीठ की चोट से जूझ रहे है. परसों उन्हें बहुत समस्या थी लेकिन अब वह ठीक है.’
14 मार्च को अपना 53वां जन्मदिन मनाया. आमिर खान इनदिनों विजय कृष्णा आचार्य निर्देशित ‘ठग्स ऑफ हिदोंस्तां’ की शूटिंग कर रहे थे. अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर कल उस समय चिंता पैदा हो गई थी जब उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा था कि उन्होंने मुम्बई से अपने डॉक्टरों की एक टीम को जोधपुर बुलाया.
अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने इसके बाद कहा था कि फिल्म में भारी वेशभूषा के कारण उनकी गर्दन और पीठ में दर्द हुआ था.