बॉलीवुड के 'सीक्रेट सुपरस्टार' आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन को परिवार के साथ सेलीब्रेट करने के लिए वे आज जोधपुर से मुंबई लौटे हैं. उन्होंने पत्नी किरण राव के साथ केक काटा. आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ कैमरे के सामने पोज भी दिया. आमिर खान इनदिनों जोधपुर में अपनी आनेवाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग कर रहे हैं.
वहीं आमिर खान जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम से जुड़ गये हैं. उन्होंने अपनी मां की तस्वीर साझा कर इस सोशल मीडिया साइट पर भी अपनी मौजूगी दर्ज करा ली है. अभिनेता ने एक के बाद एक नौ पोस्ट डालकर एक कोलाज बनाया जिससे उनकी मां ज़ीनत हुसैन की एक बहुत जीवंत तस्वीर तैयार हो गई.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
‘दंगल' स्टार के फेसबुक और ट्विटर पर पहले ही काफी फालोअर हैं. साल 1973 में मल्टीस्टारर फिल्म 'यादों की बारात' (चाइल्ड आर्टिस्ट) से बॉलीवुड के 'दंगल' में उतरने वाले आमिर खान आज इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
आमिर बचपन से न केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि खेल-कूद में भी अव्वल थे. अपने स्कूली दिनों में वह टेनिस में स्टेट लेवल खिलाड़ी थे.
आमिर की पहली फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म थी. इस फीचर फिल्म का नाम होली था. ये फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ फिल्म एंड टेलीवीजन इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मिल कर बनाई थी.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
बता दें कि यशराज बैनर की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख अहम किरदार में दिखेंगे. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर 7 नवंबर को रिलीज होगी.