खतरनाक है सलमान से दुश्मनी, विवेक के बाद अब गायक अरिजीत हुए हैं शिकार
मुंबई : बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान से दुश्मनी महंगी पड़ती है. अब सलमान का शिकार बन रहे हैं गायक अरिजीत. सलमान वेलकम टु न्यूयॉर्क के गाने में नजर आयेंगे. इस फिल्म का गाना करने से पहले सलमान ने ध्यान रखा कि इसमें अरिजीत का कोई गाना ना हो. सलमान एक बार नाराज हो जाएं […]
मुंबई : बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान से दुश्मनी महंगी पड़ती है. अब सलमान का शिकार बन रहे हैं गायक अरिजीत. सलमान वेलकम टु न्यूयॉर्क के गाने में नजर आयेंगे. इस फिल्म का गाना करने से पहले सलमान ने ध्यान रखा कि इसमें अरिजीत का कोई गाना ना हो. सलमान एक बार नाराज हो जाएं तो उन्हें मनाना काफी मुश्किल है. सलमान अपने दोस्तों के लिए जान देते हैं.
उन्हें फिल्म में काम दिलाने या छोटी सी भूमिका ही सही लेकिन आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. सलमान ने सुनील शेट्ठी की बेटी आतिया शेट्टी और सूरज पंचोली को लांच किया. सलमान की दरियादली जितनी सुर्खियां बिखरेती है उतनी ही सुर्खियों में उनका गुस्सा और दुश्मनी होती है.
अरिजीत से एक अवार्ड शो में हुई छोटी सी बहस सलमान अबतक नहीं भूल पाये हैं. सलमान ने अपनी कई फिल्मों से अरिजीत को बाहर कर दिया. सुल्तान और ट्यूबलाइट में अरिजीत को लगभग फाइनल कर दिया था लेकिन सलमान ने इस नाम से किनारा कर लिया. सलमान की पसंद के खिलाफ जाकर कोई भी अरिजीत को गाना देने के लिए तैयार नहीं है. फिल्म सुलतान का गाना ‘जग घूमया’ के लिए अरिजीत ने सलमान से खुला पत्र लिखकर माफी मांगी थी. इस पत्र का भी सलमान ने कोई जवाब नहीं दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अरिजीत पर पूछे गये सवाल से कन्नी काटते रहे.
दोनों के बीच हुआ क्या था
एक अवार्ड शो में अरिजीत को बेस्ट सिंगर का पुरस्कार मिला था. सलमान इस शो के होस्ट थे. अरिजीत थके हुए लग रहे थे सलमाने पूछा कि क्या हुआ तो अरिजीत ने जवाब दिया आपलोगों ने सुला दिया. सलमान ने इस पर उन्हें जवाब दिया कि आपका गाना ऐसा है जो सुला देता है. इस विवाद के बाद इस गाने के लेखकर से भी सलमान की बहस हो गयी थी. इस छोटे से विवाद ने दोनों के बीच के रिश्ते में खटास ला दी. इसके बाद से सलमान कोशिश करते है कि अरिजीत का कोई भी गाना उनकी फिल्म में ना हो.