कजरारे नैनों से सबको दीवाना बनाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अब मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं. जिस गाने से उन्होंने सबका दिल जीता था, अब वही गाना उनके लिए मुसीबत बनता दिख रहा है. प्रिया प्रकाश वारियर विवाद में पड़ती नजर आ रही हैं. हैदराबाद के कुछ युवाओं ने वायरल गाने को धर्म विशेष की संवेदना आहत करनेवाला बताते हुए प्रिया प्रकाश और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
हैदराबाद में एक धर्म विशेष के लोगों ने प्रिया प्रकाश की आनेवाली फिल्म ‘ओरू अडार लव’ के वायरल गाने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इस गाने के बोल से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है. उन्होंने हैदराबाद के फलकनुमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि फिल्म के एक गाने की छोटी सी क्लिप से प्रिया रातों-रात स्टार बन गई हैं.
न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, प्रिया प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करानेवाले इन युवाओं का कहना है कि उन्हें भी वीडियो पसंद आया है. पर जब उन्होंने मलयालम के इस गाने का अनुवाद किया तो पाया कि इस गाने में कुछ शब्द ऐसे हैं जो धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं. इसके बाद उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.
गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश की डेब्यू फिल्म ‘ओरू अडार लव’ का गाना ‘मानिका मलयारा पूवी’ हाल ही में रिलीजहुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ही प्रिया सोशल मीडिया पर छा गई. दीवानगी का आलम यह रहा कि इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोवर्स की संख्या में जैसे बाढ़ सी आ गई. 24 घंटे में प्रिया के फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच गई.
बता दें कि प्रिया अभी सिर्फ 18 साल की है. वे त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. अपनी डेब्यू फिल्म में भी वे एक स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी स्कूली रोमांस दिखाया गया है.