19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने 18 साल के करियर को लेकर करीना ने खोले कई दिलचस्‍प राज

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी अदाकारा करीना कपूर का कहना है कि वह हमेशा अपने एक दायरे में सहज रही हैं. बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ से बड़े पर्दे पर जल्द ही वापसी करने वाली हैं. आलिया भट्ट और सोनम कपूर का उन्हें एक समकालीन […]

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी अदाकारा करीना कपूर का कहना है कि वह हमेशा अपने एक दायरे में सहज रही हैं. बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ से बड़े पर्दे पर जल्द ही वापसी करने वाली हैं. आलिया भट्ट और सोनम कपूर का उन्हें एक समकालीन अभिनेत्री से अधिक एक वरिष्ठ अभिनेत्री के तौर देखने का श्रेय उन्होंने अपने आत्मविश्वास को दिया जो उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर में हमेशा बनाए रखा.
करीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने हमेशा अपने लिए जगह बनाई है. समय बदलता है, पीढ़ियां बदलती हैं, लोग आते-जाते रहते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि शायद आत्मविश्वास ही वह वजह है. किस तरह से एक व्यक्ति खुद को पेश करता है या संभालता है. यह बेहद आवश्यक है.’
करीना रविवार को ‘लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2018′ के समापन समारोह में अनामिका खन्ना के ‘न्यूड रिइनवेंटेड’ क्लेकशन के लिए बतौर शोस्टॉपर रैंप पर चलीं. अदाकारा ने कहा कि ‘वीर दी वेडिंग’ रोमांस से भरपूर फिल्म नहीं है, जैसी उनकी अधिकतर बॉलीवुड फिल्में रहीं हैं. यही वजह है कि उन्होंने फिल्म के लिए हामी भरी.
उन्होंने कहा, ‘यह अलग तरह की फिल्म है. इसकी निर्माता महिलाएं रिया कपूर और एकता कपूर हैं. मुझे लगता है कि यह एक खास फिल्म है और लोग इसकी सराहना करेंगे.’ दुनिया भर में महिलाएं समान अधिकारों को लेकर आवाज उठा रही हैं.
कार्यस्थलों पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व के बढ़ने के सवाल पर करीना ने कहा कि महिला कलाकार सदियों से अभूतपूर्व काम कर रही हैं और अब इसे कोई नहीं रोक सकता। करीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने हमेशा बेहतरीन महिला निर्देशकों के साथ काम किया है. मैंन रिमा कागती के साथ काम किया है, वह एक महिला हैं और उन्होंने एक बेहद अच्छी फिल्म ‘तलाश’ बनाई थी.’
उन्होंने कहा, ‘बतौर निर्माता यहां जोया अख्तर और रिया हैं… महिलाओं के लिए कई दरवाजें खुल गए हैं विशेषकर भारतीय फिल्म जगत में.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel