अहमदाबाद : विवादित फिल्म पद्मावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के मल्टीप्लेक्सों में नहीं दिखाया जायेगा. गुजरात के सिनेमाघर मालिकों ने बुधवार को कहा कि ‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर पैदा विवाद सुलझने तक राज्य के किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं दिखाया जायेगा. उधर, पुलिस ने मंगलवार की रात यहां मॉल के बाहर हिंसा के संबंध में 50 लोगों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें : करणी सेना प्रमुख कालवी ने किया ऐलान, कहा- पद्मावत के रिलीज होने पर पूरे देश में लगाया जायेगा ‘जनता कर्फ्यू’
गुजरात मल्टीप्लेक्स ऑनर्स एसोसिएशन ने कहा कि दर्शकों और संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया. सरकार पर निशाना साधते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि सरकार हिंसा को काबू में करने में नाकाम रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वर्तमान स्थिति को लेकर इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन हिंसा के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल पद छोड़ने के लिए मजबूर किया था.
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को शहर के तीन मॉलों के बाहर कम से कम 30 मोटरसाइकिल जला दी थीं और कई अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया था. पुलिस ने कहा कि करीब 15 लेागों को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया गया, जबकि आगजनी तथा दंगा करने के आरोप में बुधवार को 35 और लोगों को हिरासत में लिया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवा में दो गोलियां और आंसू गैस के गोले चलाये थे.

