15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पद्मावत विवाद: शहर-शहर में बवाल, 40 गाडियां फूंकी, झारखंड में अलर्ट जारी

नयी दिल्‍ली : संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ का विरोध जारी है. गुजरात के अहमदाबाद में कुछ उपद्रवियों ने पहले एक मॉल में जमकर तोड़-फोड़ की और फिर वहां खड़ी 40 गाडियों को आग के हवाले कर दिया.पुलिस को इन उपद्रवियों को रोकने के लिए काफी मशक्‍क्‍त करनी पड़ी. खबरों के अनुसार पुलिस को […]

नयी दिल्‍ली : संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ का विरोध जारी है. गुजरात के अहमदाबाद में कुछ उपद्रवियों ने पहले एक मॉल में जमकर तोड़-फोड़ की और फिर वहां खड़ी 40 गाडियों को आग के हवाले कर दिया.पुलिस को इन उपद्रवियों को रोकने के लिए काफी मशक्‍क्‍त करनी पड़ी. खबरों के अनुसार पुलिस को हवाई फायरिंग भी करना पड़ी. हालांकि सिनेमा हॉल मैनेजमेंट पहले ही यह कह चुका है कि वे पद्मावत फिल्‍म नहीं लगायेंगे. इसके बावजूद हिमालय मॉल स्थित बिग सिनेमा में तोड़-फोड़ की गई.

गुड़गांव में धारा 144 लागू

पद्मावत के 25 जनवरी को रिलीज से पहले श्री राजपूत करणी सेना की धमकी के मद्देनर गुड़गांव में रविवार तक धारा 144 लागू कर दी गयी है. करणी सेना ने स्‍क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों को निशाना बनाने की धमकी दी है. गुड़गांव में 40 से ज्‍यादा सिनेमाघर और मल्‍टेप्‍लेक्‍स हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने कहा है कि वह फिल्‍म के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी. गुड़गांव के डिप्‍टी कमिश्‍नर विनय प्रताप सिंह का कहना है कि, कानून व्‍यवस्‍था में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है.’

मॉल में तोड़फोड़

कानपुर में काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक मॉल मल्‍टीप्‍लेक्‍स में करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्‍यों ने पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन किया. काकादेव के थानाध्‍यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया, करणी सेना के सदस्‍यों ने फिल्‍म के पोस्‍टर फाड़ दिये, शीशे तोड़े और मल्‍टीप्‍लेक्‍स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की. प्रदर्शनकारी भंसाली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और फिल्‍म को पूरी तरह से प्रतिबंध करने की मांग कर रहे थे.

झारखंड में अलर्ट

झारखंड में कानून व्‍यवस्‍था में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस मुख्‍यालय ने अलर्ट जारी किया है. इससे पहले विशेष शाखा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कई संगठनों ने फिल्‍म का विरोध किया है. रिलीज के बाद सिनेमाघरों में विरोध हो सकता है. ऐसे में कानून व्‍यवस्‍था भंग होने की स्थिति बन सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, जमशेदपुर, सिमडेगा, बोकारो, चाईबासा और पलामे में जोरदार विरोध की तैयारी है. पुलिस मुख्‍यालय ने सभी डीआईजी, डीसी और एसपी को फिल्‍म की रिलीज के बाद सतर्कता बरतने को कहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel