14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हेट स्‍टोरी 4” एक्‍ट्रेस सुरवीन चावला ने ब्‍वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, जानें कैसे हुई थी पहली मुलाकात

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने लंबे समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद इटली में गुपचुप डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसके बाद माहौल ऐसा बना कि साल के आखिर त‍क सिर्फ विराट-अनुष्‍का ही छाये रहे. लेकिन इसी बीच एक और जानीमानी एक्‍ट्रेस ने शादी रचा ली और […]

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने लंबे समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद इटली में गुपचुप डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसके बाद माहौल ऐसा बना कि साल के आखिर त‍क सिर्फ विराट-अनुष्‍का ही छाये रहे. लेकिन इसी बीच एक और जानीमानी एक्‍ट्रेस ने शादी रचा ली और किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई. सोशल मीडिया पर तसवीरों के वायरल होने के बाद पता चला कि वो एक्‍ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘हेट स्‍टोरी 2’ की अभिनेत्री सुरवीन चावला है. उन्‍होंने अपने लॉन्‍ग टाइम ब्‍वॉयफ्रेंड अक्षय ठक्‍कर के संग शादी कर ली है. सुरवीन ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है.

सुरवीन ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी और अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ लॉन्ग डिस्टेंस डांस पोज के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ इसी तरह एक एक्सट्रा आर्डिनरी लाइफ के बीच में, प्‍यार ने हमें एक परियों की कहानी दी. हालांकि इस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि सुरवीन ने दो साल पहले ही शादी कर ली थी. सूत्रों के अनुसार साल 2013 में सुरवीन की एक कॉमन फ्रेंड के जरिये अक्षय से मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों की मुलाकातेु होने लगी.

दोनों की मुलाकातें प्‍यार में बदल गई और दोनों ने साल 2015 में ही शादी कर ली थी, जिसमें सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्‍त शामिल हुए थे. लेकिन कहा जा रहा है कि शादी की अनाउंसमेंट के लिए सुरवीन एक सही समय का इंतजार कर रही थीं. बता दें कि सुरवीन ने अपने करियर कर शुरुआत टीवी से की थी. उन्‍होंने साल 2003 से लेकर 2007 के बीच ‘कहीं तो होगा’ सीरीयल में काम किया था. सुरवीन ने एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘काजल’ में भी अभिनय किया था. आखिरी बार उन्‍होंने अनिल कपूर के शो ’24’ में काम किया था.

सुरवीन ने साल 2011 में फिल्‍म ‘हम तुम शबाना’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने कन्‍नड़, पंजाबी और तेलगु फिल्‍मों में अभिनय किया. सुरवीन का पहली बार फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 2’ में लीड भूमिका निभाने का मौका मिला.

उनकी आखिरी फिल्‍म ‘पॉर्च्‍ड’ थी, जिसमें उनकी कोस्‍टार राधिका आप्‍टे और तनिष्‍ठा चटर्जी थी. इस फिल्म को 24 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया था जिसमें से 18 बार इसे अवार्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा ने अनुराग कश्‍यप और टिस्‍का चोपड़ा के साथ एक शॉर्ट फिल्‍म में काम किया था, जिसे सोशल प्‍लेटफॉर्म पर बेहद पसंद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें