21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना तैमूर का पहला जन्‍मदिन, नहीं दिखे सारा अली खान और इब्राहिम

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का पहला जन्‍मदिन पटौदी पैलेस में धूमधाम से मनाया गया, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. पिछले दिनों ही सैफ, पत्‍नी करीना और तैमूर संग अपनी रियासत हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में मौजूद पटौदी पैलेस पहुंच गये थे. यहां वे […]

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का पहला जन्‍मदिन पटौदी पैलेस में धूमधाम से मनाया गया, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. पिछले दिनों ही सैफ, पत्‍नी करीना और तैमूर संग अपनी रियासत हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में मौजूद पटौदी पैलेस पहुंच गये थे. यहां वे कभी बेटे संग घुड़सवारी करते दिखे तो कभी ट्रैक्‍टर में बैठकर बेटे को खेतों की सैर कराते. सोशल मीडिया पर हर मूमेंट की तसवीर खूब वायरल हुई. तैमूर की बर्थडे की फोटोज़ का भी फैंस को इंतजार था. जन्‍मदिन की कई खूबसूरत तसवीरें सामने आई. इस खास मौके पर तैमूर की नानी बबीता से लेकर उनकी दादी शर्मिला टैगोर हरकोई शामिल हुआ, लेकिन सैफ की बड़ी बेटी सारा अली खान और इब्राहिम कहीं नहीं दिखे.

दो दिन पहले जो तसवीरें सामने आई थी उसमें सारा अली खान और इब्राहिम जिम से निकलते हुए मुंबई में देखे गये थे. आमतौर पर जब भी खान परिवार का कोई खास कार्यक्रम होता है तो सारा अली खान और इब्राहिम जरूर वहां मौजूद होते हैं. इसी साल अगस्‍त महीने में जब करीना ने सैफ की बर्थडे पार्टी आयोजित की थी तो सारा और इब्राहिम भी पहुंचे थे, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वैसे भी सारा अपने लुक्‍स और खूबसूरती के चलते वैसे भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन तैमूर के बर्थडे पर दोनों मौजूद नहीं थे.

बता दें कि सारा और इब्राहिम, सैफ अली खान और उनकी पहली पत्‍नी अमृता सिंह की बच्‍चे हैं. दोनों का तलाक हो चुका है. बाद में सैफ ने करीना संग शादी की. भले की अमृता सिंह, की खान परिवार से दूरियां है लेकिन सारा और इब्राहिम अक्‍सर सैफ और करीना संग नजर आते हैं. ऐसे में तैमूर के जन्‍मदिन पर फैंस को पूरी उम्‍मीद थी कि सारा और इब्राहिम की झलक दिखेगी. लेकिन सामने आई तसवीरों में दोनों कहीं नहीं दिखे.

हालांकि सारा इनदिनों अपने बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर भी बिजी हैं. वे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘केदारनाथ’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आयेंगी. पिछले दिनों फिल्‍म की शूटिंग केदारनाथ में चल रही थी, जिसकी कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फिल्‍म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें