17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार के इस सदस्‍य से बेहद डरती हैं करीना कपूर खान

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी ननद सोहा अली खान की ज्ञान और भाषा की तारीफ करते हुए कहा कि वह सोहा और सैफ अली खान के बीच की बातचीत को समझ नहीं पाती हैं. सोहा के ज्ञान की प्रशंसा करते हुए करीना ने कहा कि जब भी वह अपने पति सैफ अली खान और […]

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी ननद सोहा अली खान की ज्ञान और भाषा की तारीफ करते हुए कहा कि वह सोहा और सैफ अली खान के बीच की बातचीत को समझ नहीं पाती हैं. सोहा के ज्ञान की प्रशंसा करते हुए करीना ने कहा कि जब भी वह अपने पति सैफ अली खान और सोहा के बीच बातचीत सुनती हैं तो वह नर्वस महसूस करती हैं. करीना को उनके बीच की बातचीत समझने के लिए संघर्ष करना पडता है.

करीना ने कहा कि वह अपने आप को सोहा के पति कुणाल खेमू की स्थिति में पाती हैं. कुणाल ने कहा है कि जब वे बात करते हैं तो सोहा कुछ ऐसे अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करती हैं जिन्हें वह समझ नहीं पाते हैं. करीना ने कहा, ‘मैं मुश्किल से किसी से डरती हूं और मीडिया यह जानता है. लेकिन एक शख्स है जिससे मैं पूरी तरह से डरती हूं वह सोहा हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ ‘मैं सैफ और सोहा के साथ रात्रि भोज करने के दौरान थोडा नर्वस महसूस करती हूं. मुझे लगता है कि हे मेरे ईश्वर मैं इस बातचीत को कभी नहीं समझ पाऊंगी. उन्होंने कहा अगर कुणाल नहीं समझ सकते हैं तो मैं तो समझ ही नहीं सकती हूं. सोहा बहुत विनम्र हैं.’ करीना मंगलवार रात सोहा की किताब द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस के विमोचन के मौके पर बोल रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें